दरभंगा में दो गुटों के विवाद में डाला गरम तेल, तीन झुलसे

एक का सिर फटा, डीएमसीएच में चल रहा उपचार दरभंगा : नगर थाना क्षेत्र के राज परिसर स्थित विवि गेट के पास विश्वविद्यालय थाना के पीछे शुक्रवार को दो दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर खौलता तेल डाल दिया. इसमें स्थानीय निवासी दु:खी साह के 19 वर्षीय पुत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2019 12:52 AM

एक का सिर फटा, डीएमसीएच में चल रहा उपचार

दरभंगा : नगर थाना क्षेत्र के राज परिसर स्थित विवि गेट के पास विश्वविद्यालय थाना के पीछे शुक्रवार को दो दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर खौलता तेल डाल दिया. इसमें स्थानीय निवासी दु:खी साह के 19 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के साथ दो अन्य बुरी तरह झुलस गये. वहीं मारपीट में दूसरे पक्ष के एक युवक का सिर फट गया.

उपचार के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरे के जख्मी की पहचान थाना क्षेत्र के राज कैंपस कुतुमगंज निवासी विजय कुमार झा के 17 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार झा के रूप में की गयी है.

दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. जख्मी प्रेम ने बताया कि विवि थाना के पीछे उसकी छोले-भटूरे की दुकान है. बार-बार मना करने पर दूसरा पक्ष के लोग आसपास शौच करते थे. इसे लेकर राकेश कुमार साह, वासुदेव साह एवं वकील साह से विवाद हो गया. इसी बीच उनलोगों ने उसके सिर पर लोहे के रॉड से वार कर दिया. इसमें वह जख्मी हो गया.

वहीं दूसरे पक्ष से जख्मी राजेश का कहना है कि पूर्व में दुकान लगाने को लेकर झगड़ा हुआ था. वहां उसने अपनी दुकान लगायी थी. इसे लेकर प्रेम से नोंक-झोंक हो गयी. प्रेम वहां से दुकान हटाने की बात करता था. विरोध करने पर उसने कड़ाही का गरम तेल उसके शरीर पर फेंक दिया. इधर भाजपा नेत्री मीना झा ने नगर थाना में आवेदन देकर कहा है कि वह घटना के समय वहां से गुजर रही थीं.

इसी दौरान दुखी साह के पुत्र ने गरम तेल फेंक दिया, जिसमें वह झुलस गयी. मीना झा दूसरे पक्ष के विजय झा की बहन बतायी जाती हैं. इस मामले में आश्चर्यजनक पहलू यह रहा कि सड़के पश्चिम हिस्सा से नगर थाना का इलाका आरंभ होने तथा घटना स्थल वही होने के कारण विवि थाना की पुलिस ने झांकना तक मुनासिब नहीं समझा. जब दोनों पक्ष वहां पहुंचे तो लौटा दिया. यह वहां लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा.

Next Article

Exit mobile version