दूसरे चरण का पैक्स चुनाव 11 को
सदर : प्रखंड प्राथमिक कृषि शाख सहयोग समिति में 12 सदस्यीय पैक्स का चुनाव होगा. इसमें अध्यक्ष पद का चुनाव अनारक्षित होगा. वहीं इसके अलावा 11 कार्यकारिणी सदस्य का चुनाव किया जायेगा. इसमें महिलाओं के लिये रोस्टर के मुताबिक 50 प्रतिशत आरक्षित है. कार्यकारणी में पांच सामान्य वर्ग के लिये है. इसमें दो महिला एवं […]
सदर : प्रखंड प्राथमिक कृषि शाख सहयोग समिति में 12 सदस्यीय पैक्स का चुनाव होगा. इसमें अध्यक्ष पद का चुनाव अनारक्षित होगा. वहीं इसके अलावा 11 कार्यकारिणी सदस्य का चुनाव किया जायेगा. इसमें महिलाओं के लिये रोस्टर के मुताबिक 50 प्रतिशत आरक्षित है. कार्यकारणी में पांच सामान्य वर्ग के लिये है.
इसमें दो महिला एवं तीन सामान्य वर्ग से हैं. सामान्य में महिला एवं पुरुष दोनों चुनाव लड़ सकते हैं. इसी तरह ओबीसी के लिये दो सीट निर्धारित हैं. इसमें एक महिला वर्ग से एवं एक सामान्य कोटि से है. इधर इबीसी एवं एससी-एसटी के लिये भी दो-दो सीटों में एक महिला व एक सामान्य है. वहीं नौ पैक्सों के होनेवाली चुनाव के लिये इसबार कुल 33 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मतदान केंद्र 2014 में हुए चुनाव के के अनुरूप ही तैयार किये गये हैं. इसमें खुटवारा पैक्स में 2914 वोटरों के लिये पांच एवं अतिहर के 2215 के लिये चार बूथ बनाये गये हैं.
इसी तरह सारामोहम्मद में 2315 वोटरों के लिये चार, बलहा के 2495 के लिये चार, लोआम में 1704 के लिये तीन, दुलापुर में 1883 के लिये तीन, रानीपुर में 1934 के लिए तीन, भालपट्टी में 1776 के लिये तीन एवं नैनाघाट के 2604 मतदाताओं के लिए चार मतदान केंद्र बनाये गये हैं. चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया 28, 29 एवं 30 नवंबर को होगी. 11 दिसम्बर को द्वितीय चरण में वोटिंग होगी. अगले दिन 12 दिसम्बर को बीआरसी परिसर के ई-किसान भवन में वोटों की गिनती की जायेगी. उम्मीदवारों का नामांकन ई-किसान भवन में लिया जायेगा. बीसीओ धीरज कुमार मिश्र ने बताया कि इसकी तैयारी अंतिम चरण में है.
सबसे अधिक मतदाता सिंहवाड़ा में
दरभंगा. पांच प्रखंड के 49 पंचायतों में पैक्स का द्वितीय चरण में चुनाव 11 दिसंबर को होगा. कुल 93041 मतदाता मत का प्रयोग करेंगे. सिंहवाड़ा प्रखंड के 16, हनुमाननगर के 11, सदर के नौ, अलीनगर के आठ एवं किरतपुर प्रखंड के पांच पंचायतों में चुनाव होगा.
सबसे अधिक 31085 मतदाता सिंहवाड़ा में हैं. वहीं सबसे कम 8687 मतदाता किरतपुर प्रखंड में हैं. 28 से 30 नवंबर तक नामांकन होगा. आवेदन जांच की तिथि एक से दो दिसंबर तथा नाम वापसी व प्रतीक चिन्ह आवंटन चार दिसंबर को होगा. मतगणना मतदान के ही दिन ही होगी. विशेष परिस्थिति में मतगणना दूसरे दिन होगी.
चुनाव सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा. बता दें कि जिला के कुल 324 पैक्स में से दो सौ पैक्स के लिए मतदान पांच चरण में कराया जा रहा है. शेष 124 पैक्स में से 60 ऐसे पैक्स हैं, जिनका टर्म वर्ष 2020 में पूरा होगा. इन पैक्सों का वर्ष 2014 के बाद उपचुनाव कराया गया था. 64 ऐसे पैक्स हैं, जो विभिन्न कारणों से डिफॉल्टर व अब तक ऑडिट नहीं कराये हैं.