जिनकी जमीन की रसीद नहीं काटी जा रही, उनकी उपलब्ध करायें सूची
आवास योजना का लाभ देने के लिए नगर आयुक्त ने पार्षदों से कहा योजना को गति देने के लिए तीसरे दिन की दर्जनभर वार्डों की बैठक दरभंगा : आवास के लिए चिह्नित जिन लाभार्थियों की जमीन की रसीद काटने में अंचल के कर्मचारी आनाकानी करते हैं, वैसे लाभार्थियों की सूची उपलब्ध करायें. नगर आयुक्त घनश्याम […]
आवास योजना का लाभ देने के लिए नगर आयुक्त ने पार्षदों से कहा
योजना को गति देने के लिए तीसरे दिन की दर्जनभर वार्डों की बैठक
दरभंगा : आवास के लिए चिह्नित जिन लाभार्थियों की जमीन की रसीद काटने में अंचल के कर्मचारी आनाकानी करते हैं, वैसे लाभार्थियों की सूची उपलब्ध करायें. नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने वार्ड पार्षदों से यह अनुरोध किया है. कहा कि लाभुकों से संबंधित समस्याओं का निराकरण वे अपने स्तर से करेंगे. सबों को आवास योजना को गति देने के लिए अपने कार्यालय कक्ष में वार्ड 25 से 36 तक के पार्षदों व तहसीलदारों के साथ नगर आयुक्त बैठक कर रहे थे.
पार्षदों द्वारा अंचल से लाभुकों को हो रही समस्या की बात बताये जाने पर श्री मीणा ने सीओ से मोबाइल पर बात करते हुए इसे पहली प्राथमिकता देने कहा. आवास लाभुकों के जमीन संबंधी आवश्यक कागजातों को सोमवार तक निष्पादित करने को कहा. उन्होंने कहा कि निगम में लाभार्थी को दौड़ नहीं लगाना पड़े, यह सुनिश्चित करना तहसीलदारों को जिम्मेवारी है.
कार्यादेश के बाद भी अधिकांश लाभार्थी द्वारा नींव नहीं खोदे जाने की वजह से प्रथम किस्त की राशि निर्गत करने में समस्या आ रही है. नगर आयुक्त ने लाभुकों से आवास निर्माण आरंभ कराने की अनुराेध पार्षदों से किया. बैठक में चार पार्षद शामिल हुये. इस दौरान एइ सउद आलम, रविरंजन कुमार यादव, अमित कुमार, शिवशंकर सिन्हा, नवीन झा के अलावा पार्षदों में विनोद मंडल, ममता देवी, अनामिका देवी, आशा किशोर प्रजापति मौजूद थी.