पॉश मशीन से हर किसी को अनाज

दरभंगा : जन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लायी जायेगी. हर हकदार को पॉश मशीन के माध्यम से उचित वजन से सरकारी अनाज उपलब्ध कराया जायेगा. गुरुवार को जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत डीएसओ अजय कुमार ने जिला परिषद सभागार में यह बात कही. उन्होंने कहा कि जिले के हर पीडीएस विक्रेता को पॉस मशीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2019 12:46 AM

दरभंगा : जन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लायी जायेगी. हर हकदार को पॉश मशीन के माध्यम से उचित वजन से सरकारी अनाज उपलब्ध कराया जायेगा. गुरुवार को जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत डीएसओ अजय कुमार ने जिला परिषद सभागार में यह बात कही. उन्होंने कहा कि जिले के हर पीडीएस विक्रेता को पॉस मशीन उपलब्ध करा दी गयी है. मशीन ऑन लाइन एवं ऑफ लाइन दो तरीके से कार्य करती है. मशीन पर दो बार अंगूठा लगाने पर पीडीएस विक्रेता द्वारा अनाज उपलब्ध कराई जायेगी.

कहा कि जिला में आधार कार्ड से राशन कार्ड को लिंक कर दिया गया है. जिन लाभार्थियों का आधार लिंक नहीं हो पाया है, नजदीक के डीलर को अपना कार्ड उपलब्ध करा सकते हैं. इसके बाद ही उन्हें अनाज उपलब्ध करायी जायेगी. 23 नवंबर से प्रखंडों में जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को आधार लिंक एवं पॉस मशीन की अनिवार्यता की जानकारी दी जायेगी.

कहा कि जिला में आधार कार्ड से राशन कार्ड को लिंक कर दिया गया है. जिन लाभार्थियों का आधार लिंक नहीं हो पाया है, नजदीक के डीलर को अपना कार्ड उपलब्ध करा सकते हैं. इसके बाद ही उन्हें अनाज उपलब्ध करायी जायेगी. 23 नवंबर से प्रखंडों में जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को आधार लिंक एवं पॉस मशीन की अनिवार्यता की जानकारी दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version