वार्डों में 96 स्टैंड पोस्ट सहित गाड़े जायेंगे दो-दो सबमर्सिबल

शहर में गहराये जल संकट को लेकर लिया गया था फैसला आंतरिक कोष से प्रत्येक वार्ड में एक सबमर्सिबल गाड़ चुका है नगर निगम दरभंगा : नगर निगम के वार्डों में पेयजलापूर्ति के लिए दो-दो सबमर्सिबल गाड़े जायेंगे. साथ ही स्टील के स्टैंड पोस्ट लगाये जायेंगे. इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने आपदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2019 1:23 AM

शहर में गहराये जल संकट को लेकर लिया गया था फैसला

आंतरिक कोष से प्रत्येक वार्ड में एक सबमर्सिबल गाड़ चुका है नगर निगम
दरभंगा : नगर निगम के वार्डों में पेयजलापूर्ति के लिए दो-दो सबमर्सिबल गाड़े जायेंगे. साथ ही स्टील के स्टैंड पोस्ट लगाये जायेंगे. इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने आपदा विभाग से उपलब्ध राशि ऑनलाइन माध्यम से निगम को आवंटित की है.
साल के शुरुआती माह से गहराये जलसंकट के कारण शहर में हाहाकार मच गया था. भूगर्भीय जलस्तर के काफी नीचे चले जाने से लोगों को पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा था. प्राय: घरों के चापाकल फेल हो गये थे. इसे देखते हुए सरकार ने निगम के अनुरोध पर जून माह में ही सबमर्सिबल गाड़ने की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी थी. राशि अब जाकर भेजी है.
मॉडल एस्टीमेट आधारित होगा कार्य: यह कार्य मॉडल एसटीमेट आधारित होगा. एक सबमर्सिबल पर एक लाख 98 हजार 800 रुपये खर्च किये जायेंगे.मॉडल एस्टीमेट बना प्रशासनिक स्वीकृति के लिए निगम के अनुरोध पत्र की स्वीकृति के बाद निगम ने निविदा भी डाला था. राशि आवंटन के अभाव में टेंडर रद्द करना पड़ा था.

Next Article

Exit mobile version