10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कचरा संग्रह और न निस्तारण की व्यवस्था, बांट दिये डस्टबिन

ठोस कचरा अपशिष्ट निस्तारण में संसाधनकी कमी से व्यवधान साल भर पूर्व निगम ने जेम पोर्टल पर सामान क्रय का दिया था आॅर्डर, अधूरी प्रक्रिया से हुआ रद्द निगम ने फिर से क्रय को पोर्टल पर डाली निविदा दरभंगा : शहर में ठोस कचरा अपशिष्ट निबटारे का काम कागज पर ही चलता नजर आ रहा […]

ठोस कचरा अपशिष्ट निस्तारण में संसाधनकी कमी से व्यवधान

साल भर पूर्व निगम ने जेम पोर्टल पर सामान क्रय का दिया था आॅर्डर, अधूरी प्रक्रिया से हुआ रद्द

निगम ने फिर से क्रय को पोर्टल पर डाली निविदा

दरभंगा : शहर में ठोस कचरा अपशिष्ट निबटारे का काम कागज पर ही चलता नजर आ रहा है. कचरा उठाव के बाद भी सड़क पर जहां-तहां गंदगी पसरी दिखती है. कचरा संग्रह व निस्तारण की मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गयी है और शहरवासियों के बीच निगम की ओर से गीला व सूखा कचरा जमा करने के लिये अलग-अलग रंग के दो-दो डस्टबिन बांट दिये गये हैं.

शेष वार्डों में भी इसका वितरण किया जा रहा है. इसका कारण संसाधनों की कमी है. निगम द्वारा उपलब्ध कराये गये हरा व नीले रंग के डस्टबिन में जमा कचरे को लेने के लिये कर्मी नहीं पहुंचते हैं. इस कारण लोगों ने डस्टबीन में कचरा जमा करना छोड़ दिया है.

इसका दूसरा उपयोग करने लगे हैं. कोई पानी भरने तो कोई कपड़े धोने के काम में इसका इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. मालूम हो कि सरकार के निर्देश पर जरुरी उपकरण क्रय के लिये करीब सालभर पूर्व जेम पोर्टल पर निगम ने आर्डर किया था. बताया जाता है कि अधूरी प्रक्रिया के तहत आर्डर रहने से इसे रद्द कर दिया गया. पुन: नियमाकूल प्रक्रिया के तहत क्रय के लिये निगम कार्रवाई में जुटा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें