स्कूटी की ठोकर से युवक घायल आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क

सदर : गौसाघाट खुटवारा मोड़ के निकट स्कूटी की ठोकर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी है. गंभीर अवस्था में स्थानीय लोगों की मदद से डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. युवक की पहचान खुटवारा निवासी स्व. मंसूर के 21 वर्षीय पुत्र मो. नौशाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2019 12:21 AM

सदर : गौसाघाट खुटवारा मोड़ के निकट स्कूटी की ठोकर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी है. गंभीर अवस्था में स्थानीय लोगों की मदद से डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. युवक की पहचान खुटवारा निवासी स्व. मंसूर के 21 वर्षीय पुत्र मो. नौशाद के रुप में हुई है. नौशाद खुटवारा मोड़ स्थित मंडी से सब्जी खरीदकर घर लौट रहा था. इसी क्रम में दरभंगा की तरफ से आ रही अज्ञात स्कूटी की चपेट में आ गया.

घटना के बाद कुछ लोगों पर स्कूटी सवार को भगाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. आक्रोशित लोग सड़क जाम कर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे. सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी सुरक्षा बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. थानाध्यक्ष के समझाने के बाद लोग शांत हुए. इसके बाद जाम हटाया गया.

इस दौरान लगभग दो घंटे तक सड़क जाम रहा. मामले को लेकर स्थानीय निवासी मो. शाहिद, मो. इश्तियाक, मो. शौकत अली, मो. हाफिज, अब्दुल कादिर, आदि की ओर से थाना में आवेदन दिया गया है. कहा गया है कि स्कूटी सवार को लोगों ने पकड़ रखा था, लेकिन कवरिया के महेंद्र यादव के पुत्र अशोक यादव ने पैसा लेकर रंगदारी के बल पर उसे भगा दिया. ग्रामीणों ने दोषी पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. इधर थाना प्रभारी गिरीश ने बताया कि जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version