रजिस्ट्री कराने आये व्यक्ति से छीनी गयी राशि बरामद

दरभंगा : निबंधन कार्यालय में रजिस्ट्री कराने आये व्यक्ति से लूट की राशि को पुलिस ने गुरुवार को बरामद कर लिया है. बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर दरभंगा टावर स्थित एक लॉज में छापेमारी कर पुलिस ने लूट की राशि बरामद की है. बुधवार को जमीन की रजिस्ट्री कराने आये मोरो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2019 12:24 AM

दरभंगा : निबंधन कार्यालय में रजिस्ट्री कराने आये व्यक्ति से लूट की राशि को पुलिस ने गुरुवार को बरामद कर लिया है. बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर दरभंगा टावर स्थित एक लॉज में छापेमारी कर पुलिस ने लूट की राशि बरामद की है. बुधवार को जमीन की रजिस्ट्री कराने आये मोरो थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी जियाउर रहमान से दो उचक्के 23 हजार रुपये लूटकर भाग निकले थे.

स्थानीय लोगों ने एक उचक्के को दबोच लिया था. उसकी पहचान मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना स्थित राजखर निवासी अमोद कुमार ठाकुर के रूप में हुई थी. गिरफ्तार उचक्के से पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि भाग निकले एक अन्य बदमाश टावर स्थित एक लॉज में रहता है. जानकारी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लुटी गयी राशि को बरामद कर लिया. हालांकि दूसरा बदमाश भाग निकला.

Next Article

Exit mobile version