नगर बस सेवा चालू रहती, तो नहीं झेलनी पड़ती यात्रियों को फजीहत

25 नवंबर 2011 को तत्कालीन परिवहन मंत्री ने रखी थी नगर बस सेवा की आधारशिला दरभंगा : नगर निगम क्षेत्र में नगर बस सेवा चालू हो गयी रहती तो यात्रियों को ऑटो हड़ताल के कारण फजीहत का सामना नहीं करना पड़ता. बता दें कि 25 नवंबर 2011 को तत्कालीन परिवहन मंत्री वृषिण पटेल ने नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2019 12:48 AM
25 नवंबर 2011 को तत्कालीन परिवहन मंत्री ने रखी थी नगर
बस सेवा की आधारशिला
दरभंगा : नगर निगम क्षेत्र में नगर बस सेवा चालू हो गयी रहती तो यात्रियों को ऑटो हड़ताल के कारण फजीहत का सामना नहीं करना पड़ता. बता दें कि 25 नवंबर 2011 को तत्कालीन परिवहन मंत्री वृषिण पटेल ने नगर बस सेवा की आधारशिला रखी थी. उस समय कहा गया था कि नगर बस सेवा का भाड़ा अन्य बसों व ऑटो से कम होगा.
नगर निगम क्षेत्र के यात्रियों को हर संभव आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. विभाग बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों का परिचालन न्यूनतम शुल्क पर करेगा. यह घोषणा अमली जामा नहीं पहन सकी. नगर निगम क्षेत्र के लोगों का सपना पूरा नहीं हो सका.
क्षेत्रीय परिवहन पर प्रभारी पदाधिकारी सह आयुक्त सचिव विनय कुमार ने बताया कि परिवहन विभाग के निर्देश पर बीएसआरटी के क्षेत्रीय पदाधिकारी एसएन शर्मा को एक साल पूर्व नगर निगम क्षेत्र में वाहन परिचालन के लिए चार परमिट उपलब्ध कराया गया था. परमिट का उपयोग बीएसआरटी द्वारा नहीं किया गया. वहीं बीएसआरटी के क्षेत्रीय पदाधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि आरटीओ द्वारा चार परमिट वाहन परिचालन के लिए उपलब्ध कराया गया था.
बड़े वाहन को ऑटो से भी न्यूनतम दर पर चलाना घाटा का सौदा था. दूसरी तरफ बड़े वाहन के शहर में परिचालन से यातायात व्यवस्था पर भी असर पड़ सकता है. उपलब्ध कराया गया परमिट आरटीओ कार्यालय को वापस कर दिया गया है. बीएसआरटी द्वारा अधिकतम 32 सीट वाला वाहन उपलब्ध कराने के उपरांत ही नगर बस सेवा शुरु करने पर विचार किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version