दरभंगा : देश को गुमराह कर रहे हैं विरोधी: संजय

दरभंगा : अखंड भारत आज टुकड़े-टुकड़े में है, तो इसका जिम्मेदार प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, मुस्लिम लीग के अध्यक्ष जिन्ना एवं लॉर्ड माउंटबेटन हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखंड भारत का संकल्प लिया है. उन्हें सभी धर्मों की चिंता है. देश के बंटवारे में शामिल दल के लोग आम जनता को गुमराह कर रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2019 9:30 AM

दरभंगा : अखंड भारत आज टुकड़े-टुकड़े में है, तो इसका जिम्मेदार प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, मुस्लिम लीग के अध्यक्ष जिन्ना एवं लॉर्ड माउंटबेटन हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखंड भारत का संकल्प लिया है. उन्हें सभी धर्मों की चिंता है.

देश के बंटवारे में शामिल दल के लोग आम जनता को गुमराह कर रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह बेतिया सांसद संजय जायसवाल बुधवार को स्थानीय टाउन हॉल में नागरिक कानून विधेयक 2019 पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने पाकिस्तान से आने वाले हर शरणार्थियों को सुरक्षा मुहैया कराने व नागरिकता दिये जाने का संकल्प लिया था. परंतु अपने वादे पर खरे नहीं उतरे.

Next Article

Exit mobile version