बंद को ले थे मजिस्ट्रेट और कैमरामैन तैनात: एसएसपी
दरभंगा : एसएसपी बाबू राम ने बताया कि जिले में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. सभी जगह फोर्स के साथ मजिस्ट्रेट व कैमरामैन को तैनात किया गया थ. साथ ही शहर के विभन्न चौक-चौराहें व अन्य जगह पर लगे सीसीटीवी से नजर रखी जा रही थी. सीआइएटी की टीम के […]
दरभंगा : एसएसपी बाबू राम ने बताया कि जिले में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. सभी जगह फोर्स के साथ मजिस्ट्रेट व कैमरामैन को तैनात किया गया थ. साथ ही शहर के विभन्न चौक-चौराहें व अन्य जगह पर लगे सीसीटीवी से नजर रखी जा रही थी. सीआइएटी की टीम के साथ वरीय पुलिस अधिकारी भी निरंतर गश्ती कर रहे थे.
विधि-व्यवस्था में व्यवधान पैदा करने वाले व आमजन से दुर्व्यवहार करने वालों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया गया था. कुछ जगहों पर उपद्रवियों के द्वारा जबरन सड़क जाम करने की पुलिस को सूचना मिली है. ऐसे लोगों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है. बंद को लेकर शहर के सभी चौक-चौराहों सहित मुख्य मार्ग पर पुलिस के अधिकारी व जवानों को तैनात किया गया था.