राजद का बिहार बंद आज, पूर्व संध्या पर निकला मशाल जुलूस

दरभंगा : राजद की ओर से कल 21 जनवरी को आयोजित बिहार बंद की पूर्व संध्या पर युवा राजद द्वारा कर्पूरी चौक से लहेरियासराय टावर तक मशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस के उपरांत लहेरियासराय टावर चौक पर वक्ताओं ने कहा कि कल का बंद स्वतः स्फूर्त है. केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून एवं एनआरसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2019 1:33 AM

दरभंगा : राजद की ओर से कल 21 जनवरी को आयोजित बिहार बंद की पूर्व संध्या पर युवा राजद द्वारा कर्पूरी चौक से लहेरियासराय टावर तक मशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस के उपरांत लहेरियासराय टावर चौक पर वक्ताओं ने कहा कि कल का बंद स्वतः स्फूर्त है.

केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून एवं एनआरसी के खिलाफ आम जनमानस आंदोलित है. शनिवार को बिहार बंद ऐतिहासिक होगा. विधायक भोला यादव, जिला अध्यक्ष रामनरेश यादव, सुभाष महतो, धीरज यादव, गंगाराम गोप, असलम, राजीव कुशवाहा, विक्रात पंजियार, महेन्द्र यादव, राजा पासवान, सुनीति रंजन दास, सपा नेता कुशेश्वर महतो, गोपाल लाल देव, सफदर इमाम, मनोज चौधरी, नारायण राम, विकास देव, जय यादव, गुड्डू खान, साधु यादव, प्रवीण यादव, मनीष यादव, रणवीर, अभिरंजन, रामप्रकाश, सोनू आदि इस दौरान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version