19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे की पेट्रोल पंप हड़ताल में ही वाहन चालक हलकान

दरभंगा : पेट्रोल पंप संचालक व उनसे जुड़े कर्मियों पर बढ़े आपराधिक हमले के खिलाफ मधुबनी-दरभंगा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की हड़ताल ने वाहन चालकों को हलकान कर दिया. महज 24 घंटे की सांकेतिक हड़ताल ने अपना असर दिखा दिया. इंधन के लिए वाहन चालक यहां से वहां भटकते रहे. उल्लेखनीय है कि एसोसिएशन ने पूर्व […]

दरभंगा : पेट्रोल पंप संचालक व उनसे जुड़े कर्मियों पर बढ़े आपराधिक हमले के खिलाफ मधुबनी-दरभंगा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की हड़ताल ने वाहन चालकों को हलकान कर दिया. महज 24 घंटे की सांकेतिक हड़ताल ने अपना असर दिखा दिया. इंधन के लिए वाहन चालक यहां से वहां भटकते रहे. उल्लेखनीय है कि एसोसिएशन ने पूर्व में ही इसकी घोषणा की थी.

एसोसिएशन के आह्वान पर जिला के तमाम पेट्रोल पंप शुक्रवार की सुबह छह बजे से बंद रहे. यानी कल रात के बाद अधिकांश पंप खुले ही नहीं. मालूम हो कि एसोसिएशन ने 24 घंटे की बंदी का ऐलान कर रखा है. इसके तहत शनिवार की सुबह छह बजे सभी पेट्रोप पंप खुलेंगे. हालांकि इस हड़ताल से इमरजेंसी सेवा से जुड़े वाहनों को मुक्त रखा गया था.

पेट्रोल पंप संचालक व उनसे जुड़े कर्मियों पर बढ़े आपराधिक हमले के खिलाफ मधुबनी-दरभंगा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की हड़ताल ने वाहन चालकों को हलकान कर दिया. महज 24 घंटे की सांकेतिक हड़ताल ने अपना असर दिखा दिया. इंधन के लिए वाहन चालक यहां से वहां भटकते रहे. उल्लेखनीय है कि एसोसिएशन ने पूर्व में ही इसकी घोषणा की थी.

गुरुवार को एनआरसी एवं कैव के विरुद्ध वामापंथियों के बिहार बंद के कारण एक दिन पहले से ही बड़ी संख्या में लोगों की गाड़ी की टंकी खाली थी. इस बीच शुक्रवार की सुबह से पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल ने अधिकांश लोगों को परेशानी में डाल दिया.
इधर, इसका लाभ फुटपाथी पेट्रोप विक्रेताओं ने जमकर उठाया. दो गुणा दाम वसूला. मजबूरन लोगों को मिलावटी पेट्रोल अधिक कीमत पर लेना पड़ा. पूर्व सूचना की वजह से अवैध दुकानदारों ने स्टॉक पहले से ही फुल कर लिया था. सैदनगर निवासी शंकर पंजियार के वाहन का ईंधन बाजार आने के क्रम में बीच रास्ते में ही समाप्त हो गया. बताया कि पंप बंद होने की जानकारी नहीं थी.
कार्यालय आने के क्रम में समाहरणालय कर्मी संतोष कुमार के वाहन का इंधन लहेरियासराय टावर पर खत्म हो गया. पैदल गाड़ी के साथ समाहरणालय पहुंचे. सुंदरपुर बेला निवासी अशोक महतो कटहलवाड़ी मोड़ पर सड़क किनारे गाड़ी लगा रिक्शा का सहारा लिया.
पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के सचिव सह होली मेरी इंटरनेशनल स्कूल निदेशक शिव किशोर राय ने बताया कि सांकेतिक हड़ताल को सफल बनाने आमजन का भी भरपूर सहयोग मिला. पेट्रोल-डीजल उपलब्ध नहीं कराने को लेकर वाहन चालकों द्वारा कहीं भी पंप पर हो-हंगामा की खबर नहीं मिली. बताया कि क्षेत्र में आए दिन पेट्रोल पंपों पर बढ़ती आपराधिक घटनाएं शुभ संकेत नहीं हैं. यह प्रशासनिक विफलता की निशानी है. अब तक कई पेट्रोल पंप डीलर, प्रबंधक एवं पंप से जुड़े कार्यकर्ता अपराधियों के शिकार हो चुके हैं. अपराधी का मनोबल प्रशासनिक विफलता की वजह से बढ़ता ही जा रहा है.
पेट्रोल पंप संचालकों को उचित सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग को लेकर 24 घंटा पंप बंद रखने का निर्णय लिया गया था. सांकेतिक हड़ताल की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक मित्तल ने बताया कि बढ़ती घटना पर रोक लगाने की दिशा में प्रशासन का रूख सकारात्मक नहीं रहा तो आगे भी पंप बंद रखने का निर्णय एसोसिएशन द्वारा लिया जा सकता है.
ऊंची कीमत पर खरीदा पेट्रोल व डीजल: कुशेश्वरस्थान. क्षेत्र के सभी पंप शुक्रवार को बंद रहे. क्षेत्र के दो पंप संचालकों ने रात बारह बजे से ही पंप को बंद कर दिया. इससे इस सड़क से गुजरने वाले वाहनों के साथ-साथ क्षेत्र के किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा. लोग ब्लैक से ऊंची कीमत पर पेट्रोल-डीजल खरीदने के लिए मजबूर रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें