मिश्रटोला को हरा दरभंगा क्रिकेट क्लब फाइनल में

मिथिला क्रिकेट क्लब से अंतिम मुकाबला आज दरभंगा : जिला क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गये मुकाबले में दरभंगा क्रिकेट क्लब की टीम मिश्रटोला क्रिकेट क्लब को चार विकेट से पराजित कर फाइनल में पहुंच गयी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिश्रटोला की टीम निर्धारित 35 ओवरों में सात विकेट खोकर 201 रन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2019 1:42 AM

मिथिला क्रिकेट क्लब से अंतिम मुकाबला आज

दरभंगा : जिला क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गये मुकाबले में दरभंगा क्रिकेट क्लब की टीम मिश्रटोला क्रिकेट क्लब को चार विकेट से पराजित कर फाइनल में पहुंच गयी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिश्रटोला की टीम निर्धारित 35 ओवरों में सात विकेट खोकर 201 रन बनाने में सफल रही. अनुराग सिंह ने शानदार पारी खेलते हुए 52 रन बनाये. शेख शहजाद ने 54 रन बनाये. वहीं आसिफ रजा ने 24, सुमन आर्यन ने 21 व सुफियान ने 20 रनों का योगदान दिया.
दरभंगा क्लब की ओर से गोलू सहनी ने तीन विकेट झटके. अफजल को दो व भाश्वन को एक सफलता हाथ लगी. निर्धारित लक्ष्य को दरभंगा क्लब की टीम ने 27.5 ओवरों में छह विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. आयुष लोहारिका ने नाबाद 69 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं भाश्वन भारद्वाज ने 34, रजत कुमार ने 24 व मयंक ने 15 रनों का योगदान दिया.
गोलू सहनी 32 रन बनाकर नाबाद रहे. मिश्रटोला क्रिकेट क्लब की ओर से राहुल गुप्ता ने चार बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया. अनिकेत राज व शेख शहनाज को एक-एक सफलता हाथ लगी. मैच में हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले विजेता टीम के गोलू सहनी को मैन ऑफ द मेच घोषित किया गया. जिला क्रिकेट संघ के सचिव प्रवीण कुमार बबलू ने बताया कि 24 दिसंबर को दरभंगा क्रिकेट क्लब व मिथिला क्रिकेट क्लब के बीच फानइल मैच खेला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version