मानव शृंखला को ले नगर आयुक्त ने तय की जिम्मेवारी
तैयारी को लेकर डीएम 26 को करेंगे बैठक दरभंगा : मानव शृंखला को सफल बनाने के लिये निगम अधिकारियों व कर्मियों को नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने टास्क सौंपा है. इसकी तैयारी को लेकर डीएम डॉ त्यागराजन एसएम अधिकारियों के साथ गुरुवार को नगर भवन में बैठक करेंगे. इसी दिन नगर आयुक्त भी उप नगर […]
तैयारी को लेकर डीएम 26 को करेंगे बैठक
दरभंगा : मानव शृंखला को सफल बनाने के लिये निगम अधिकारियों व कर्मियों को नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने टास्क सौंपा है. इसकी तैयारी को लेकर डीएम डॉ त्यागराजन एसएम अधिकारियों के साथ गुरुवार को नगर भवन में बैठक करेंगे. इसी दिन नगर आयुक्त भी उप नगर आयुक्त कमलनाथ झा, नगर अभियंता रतन किशोर वर्मा, प्रतिनियुक्त जोनल व सेक्टर निगम पदाधिकारी तथा सभी समन्वयकों के साथ अलग से बैठक करेंगे. बता दें कि मानव शृंखला जल-जीवन-हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह का अंत एवं दहेज उन्मूलन के लिए बनायी जानी है.
सिटी मैनेजर को भागीदारी सुनिश्चिति का निर्देश: शृंखला में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का कार्यभार सिटि मिशन मैनेजर को सौंपा है. इसे लेकर स्वयं सहायता समूह व अन्य संस्थानों के साथ बैठक कर संचिका संधारित करने के लिए कहा गया है. शृंखला को सफल बनाने के लिये सभी कर-संर्गहकर्त्ता समन्वयक का काम करेंगे. इसमे वार्ड जमादार व विकास मित्र सहयोग करेंगे.