सभी मार्गों पर सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक नहीं होगा वाहनों का परिचालन
दरभंगा : सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी मार्गों पर सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक सरकारी कार्य में प्रतिनियुक्त तथा आपातकालीन सेवा, जिसमें सरकारी वाहन, न्यायाधीशों के वाहन, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, पेयजल टैंकर, वकीलों की गाड़ी तथा अन्य सेवाओं से संबंधित वाहन को छोड़कर अन्य वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. वाहनों के अवागमन […]
दरभंगा : सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी मार्गों पर सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक सरकारी कार्य में प्रतिनियुक्त तथा आपातकालीन सेवा, जिसमें सरकारी वाहन, न्यायाधीशों के वाहन, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, पेयजल टैंकर, वकीलों की गाड़ी तथा अन्य सेवाओं से संबंधित वाहन को छोड़कर अन्य वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा.
वाहनों के अवागमन को नियंत्रित करने हेतु बैरियर एवं ड्रॉप गेट बनाये गये हैं. बड़े वाहनों के शहर में प्रवेश को पूर्णतया वर्जित किया गया है.
एकमी घाट के तरफ से शहर आने वाले बड़े वाहन का प्रवेश वर्जित होगा. बहादुरपुर पंडासराय से आगे बैरियर लगाकर वाहन को रोका जायेगा. दिल्ली मोड़ से शहर में बड़े वाहन नहीं आयेंगे. शृंखला निर्माण से समाप्ति तक जिला में यातायात व्यवस्था की संपूर्ण जवाबदेही यातायात पुलिस उपाधीक्षक की होगी.
इन वैकल्पिक मार्ग से होगा वाहनों का परिचालन
अतरबेल चौक से सुभाष चौक तक मानव शृंखला मार्ग का वैकल्पिक मार्ग एनएच 57 का दूसरा भाग होगा. लोहिया चौक- एकमीघाट – तारालाही – डीहलाही – विशनपुर तक मानव शृंखला मार्ग का वैकल्पिक मार्ग एकमीघाट से दायें चाण्डी से गोढ़ियारी होते हरिचंदा पंचोभ से विशनपुर तक होगा.
तारालाही लोहरसारी चौक- केलवागाछी- पंचोभ- सिमरी तक मानव शृंखला का वैकल्पिक मार्ग एकमी- शोभन- सिमरी होगा. कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र का वैकल्पिक मार्ग एसएच 56 से मसानकोन-बलहा होते हुए समस्तीपुर जिला की तरफ होगा. बिरौल थाना क्षेत्र में हाटी से बुआरी, बिरौल होते हुए समस्तीपुर जिला के तरफ वाहन जायेंगे.
विशनपुर चौक से बंदा चौक, घनश्यामपुर/बिरौल होते हुए समस्तीपुर जिला, सिसौनी मोड़ से पोखराम, बिरौल होते हुए समस्तीपुर जिला के तरफ वाहन जाएंगे. घनश्यामपुर/बिरौल थाना क्षेत्र अन्तर्गत घनश्यामपुर से उत्तरी कसरौर, नारी होते हुए बिरौल के तरह वाहन जायेंगे. एनएच 57 से बेनीपुर जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग पुरानी मनीगाछी-कमररंदा-वाजितपुर-बैगनी-नवादा-बेनीपुर सड़क होगा.
बेनीपुर से बहेड़ी जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग भरत चौक-पोहद्दी-सजनपुरा-हावीडीह-बहेड़ी होगा. बेनीपुर से अलीनगर जाने वाले के लिए वैकल्पिक मार्ग आशापुर चौक-मोतीपुर चौक-पउड़ी चौक- अलीनगर होगा. एन एच 57 से तारडीह सकतपुर जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग मनीगाछी-वाजितपुर-बैगनी-नवादा चौक-पुतई चौक-तारडीह-सकतपुर होगा. जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के हस्ताक्षर से विधि व्यवस्था संधारण हेतु संयुक्तादेश जारी कर दिया गया है.