ट्रक लूटने का प्रयास विफल, दो गिरफ्तार
केवटी : दरभंगा जयनगर मुख्य सड़क मार्ग एन एच 527 बी पर थाना क्षेत्र के हवाई अड्डे के समीप बुधवार की देर रात ट्रक को रोककर छिनतई कर रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों की पहचान मेधा गांव निवासी विक्रम यादव व विनायक कुमार यादव के रूप में हुई है. बेतिया जिला के […]
केवटी : दरभंगा जयनगर मुख्य सड़क मार्ग एन एच 527 बी पर थाना क्षेत्र के हवाई अड्डे के समीप बुधवार की देर रात ट्रक को रोककर छिनतई कर रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों की पहचान मेधा गांव निवासी विक्रम यादव व विनायक कुमार यादव के रूप में हुई है. बेतिया जिला के पोखरभिंडा निवासी ट्रक चालक गोविंद झा के आवेदन कर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.