तीन स्थलों पर निगम करेगा झंडोत्तोलन, समय निर्धारित
दरभंगा : गणतंत्र दिवस के मौके पर नगर निगम तीन स्थलों पर झंडोतोलन करेगा. इसे लेकर नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने समय निर्धारित कर दिया है. इसके तहत नगर निगम कार्यालय में सुबह 10 बजे, दरभंगा टावर चौक स्थित गांधी स्मारक पर 10.30 बजे व लहेरियासराय स्थित कमला नेहरू पुस्ताकालय परिसर में 11.20 बजे राष्ट्रीय […]
दरभंगा : गणतंत्र दिवस के मौके पर नगर निगम तीन स्थलों पर झंडोतोलन करेगा. इसे लेकर नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने समय निर्धारित कर दिया है.
इसके तहत नगर निगम कार्यालय में सुबह 10 बजे, दरभंगा टावर चौक स्थित गांधी स्मारक पर 10.30 बजे व लहेरियासराय स्थित कमला नेहरू पुस्ताकालय परिसर में 11.20 बजे राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जायेगी. वहीं शहरी क्षेत्र में स्थित महापुरुषों की प्रतिमा की साफ-सफाई के जारी निर्देश के आलोक में कर्मी शनिवार को प्रतिमा व स्थल की सफाई में जुटे दिखे.