दरभंगा : लोगों को जाति व धर्म में बांट रही है केंद्र सरकार : कन्हैया

दरभंगा : केंद्र सरकार लोगों को जाति, धर्म व समुदाय के नाम पर बांट रही है. असली मुद्दों से भटकाने के लिए देश तोड़ने वाला कानून लेकर आयी है़ इससे हमलोगों को आजादी लेनी होगी. इसके लिए सभी को एकजुट होकर विरोध करना होगा. उक्त बातें सीपीआइ नेता डॉ कन्हैया कुमार ने राज मैदान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2020 8:22 AM
दरभंगा : केंद्र सरकार लोगों को जाति, धर्म व समुदाय के नाम पर बांट रही है. असली मुद्दों से भटकाने के लिए देश तोड़ने वाला कानून लेकर आयी है़ इससे हमलोगों को आजादी लेनी होगी. इसके लिए सभी को एकजुट होकर विरोध करना होगा. उक्त बातें सीपीआइ नेता डॉ कन्हैया कुमार ने राज मैदान में आयोजित जनसभा में कहीं.
जन-गण-मन यात्रा के तहत मंगलवार को यहां पहुंचे कन्हैया ने कहा कि केंद्र सरकार बुनियादी समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए सीएए, एनआरसी व एनपीआर जैसे कानून लाकर संवैधानिक समस्या उत्पन्न करना चाहती है. लोगों ने केंद्र सरकार की गलत नीति को पहचान लिया है. इस कारण सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version