बहादुरपुर गांव में जिला परिषद अध्यक्ष के पति और एक अन्य को पीटा, जख्मी

युवक को डीएमसीएच में कराया गया भर्ती पुलिस को शराब पीने की सूचना देने को लेकर हुआ विवाद दरभंगा : बहादुरपुर में आपसी विवाद को लेकर स्थानीय लोगों ने ग्रामीण लक्ष्मण पासवान को लोहे की रॉड से मारकर जख्मी कर दिया. वहीं बीच-बचाव करने पहुंचे जिला परिषद अध्यक्ष गीता देवी के पति राम लखन पासवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2020 2:48 AM

युवक को डीएमसीएच में कराया गया भर्ती

पुलिस को शराब पीने की सूचना देने को लेकर हुआ विवाद
दरभंगा : बहादुरपुर में आपसी विवाद को लेकर स्थानीय लोगों ने ग्रामीण लक्ष्मण पासवान को लोहे की रॉड से मारकर जख्मी कर दिया. वहीं बीच-बचाव करने पहुंचे जिला परिषद अध्यक्ष गीता देवी के पति राम लखन पासवान को भी लोगों ने पीटकर घायल कर दिया. लक्ष्मण को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
लक्ष्मण ने बताया कि दो-तीन दिन पूर्व रमन पासवान, महेश पासवान, राजदेव पासवान, राजू पासवान, संजीत पासवान, राजन पासवान समेत अन्य लोग शराब का सेवन कर रहे थे. इसी क्रम में पुलिस ने रेड कर कुछ लड़के को पकड़ लिया. कुछ लोग वहां से भागने में कामयाब रहा. उन लोगों का यह कहना है कि उसने ही पुलिस को सूचना दी थी.
बताया कि घर में शादी थी. खरीदारी को लेकर पत्नी के साथ वे बाजार जा रहे थे. रमन पासवान व महेश पासवान के घर के पास पहुंचने पर उनलोगों ने जबर्दस्ती रोक कर गाली-गलौज की.
इसी बीच उन लोगों के समर्थक भी वहां पहुंच गये तथा उनके मारपीट करने लगे. रमन ने पीछे से सिर पर लोहे के रॉड से वार कर घायल कर दिया. बीच-बचाव करने पहुंचे राम लखन पासवान को भी उनलोगों ने मारकर घायल कर दिया. घायलावस्था में उसे इलाज के लिये बहादुरपुर पीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया.

Next Article

Exit mobile version