टेंट हाउस दुकान की दीवार काट कर 40,000 नकद सहित लाखों की चोरी

गाड़ी की किस्त जमा करने के लिए रखे थे रुपये सिंहवाड़ा : सढ़वाड़ा चौक स्थित टेंट हाउस दुकान की पीछली दीवार तोड़कर गुरुवार की रात चोरों ने नकदी समेत लाखों के सामान उड़ा लिये. इसे लेकर टेंट हाउस संचालक अरई निवासी एतबारी सहनी के पुत्र मिथिलेश सहनी ने सिमरी थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2020 2:39 AM

गाड़ी की किस्त जमा करने के लिए रखे थे रुपये

सिंहवाड़ा : सढ़वाड़ा चौक स्थित टेंट हाउस दुकान की पीछली दीवार तोड़कर गुरुवार की रात चोरों ने नकदी समेत लाखों के सामान उड़ा लिये. इसे लेकर टेंट हाउस संचालक अरई निवासी एतबारी सहनी के पुत्र मिथिलेश सहनी ने सिमरी थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दिए आवेदन में बताया है कि प्रतिदिन की तरह गुरुवार की रात दुकान बंद कर घर चले गये.
शुक्रवार की सुबह जब दुकान खोला तो सभी सामान गायब थे. गाड़ी की किस्त जमा करने के लिए रखे 40 हजार नकदी समेत करीब डेढ़ लाख के सामान की चोरी कर ली गयी. चोरी की सूचना पर दुकान के सामने लोगों की भीड़ लग गयी. इससे करीब आधा घंटा तक अतरवेल-विशनपुर पथ जाम रहा. थानाध्यक्ष हरि किशोर यादव ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version