विशनपुर चौक पर लगी आग से 14 दुकान राख, 10 लाख से अधिक की संपत्ति खाक
ग लगने से 14 दुकान जल गये.
हनुमाननगर(दरभंगा). विशनपुर थाना क्षेत्र में विशनपुर चौक पर गुरुवार की देर रात आग लगने से 14 दुकान जल गये. उसमें रखे सभी सामान नष्ट हाे गये. इस घटना में 10 लाख से अधिक की संपत्ति नष्ट होने का अनुमान है. विशनपुर-अतरवेल पथ पर सड़क किनारे इन दुकानों में जेनेरल स्टोर, सत्तू, पान, चाय, समोसा व मिठाई की दुकानें थी. स्थानीय दुकानदारों के अनुसार दुकानों में से तेज आंधी के समय चिंगारी उड़ी. सुलगते- सुलगते देर रात जब सभी दुकानदार प्रतिष्ठान बंद कर अपने घर चले गये, आग भड़क गयी. कुछ दुकानों में स्टाफ सोते हैं. बगल में ही थाना परिसर है. आसपास कुछ आवासीय भवन भी है. आग लगने की सूचना बीडीओ मनीष कुमार, सीओ प्रणय प्रखर व विशनपुर थानाध्यक्ष अनोज कुमार को दी गयी. आग बुझाने वाली गाड़ी भी घटना स्थल पर पहुंची. स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पायी गयी. अग्निकांड में राजेश साह, रामराजी सहनी, टुनटुन साह, मो. अली, मो. मजहर, राजू कुमार साह, रंजीत सहनी, फूलकुमरी देवी, राजेंद्र सहनी, महेश कापर, विनोद साह, लालबाबू साह, भोला साह, पप्पू साह, रोहित सहनी व रंजू देवी की दुकान जली हैं. इस संबंध में सीओ ने बताया कि राजस्व कर्मचारी विकास कुमार की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.