profilePicture

सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण 143 शिक्षक अभ्यर्थियों की पहले दिन हुई काउंसेलिंग

सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग गुरुवार से एमएल एकेडमी परिसर में शुरू हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 10:59 PM
an image

दरभंगा. सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग गुरुवार से एमएल एकेडमी परिसर में शुरू हुई. 05 स्लॉट में सुबह 9.30 से दोपहर 4.30 तक काउंसेलिंग की गयी. पांच काउंटर पर प्रथम दिन उच्चतर माध्यमिक स्तर के 150 शिक्षक अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग के लिये बुलाया गया था. इनमें से 143 शिक्षक अभ्यर्थी की ही काउंसेलिंग हो पायी. 07 अभ्यर्थियों का आधार कार्ड मैच नहीं करने एवं शिक्षा विभाग के राज्य मुख्यालय से काउंसेलिंग के लिए मोबाइल पर स्लॉट बुकिंग से संबंधित मैसेज नहीं आने के कारण उनकी काउंसेलिंग नहीं हो पायी. भीषण गर्मी में लगातार गुल होती रही बिजली के कारण अभिलेख सत्यापन कर्ता एवं सत्यापन कराने आए अभ्यार्थियों को काफी परेशानी हुई. वहीं नेट डाउन रहने की वजह से ऑनलाइन अभिलेख वेरीफिकेशन भी प्रभावित होता रहा. स्थापना डीपीओ संदीप रंजन ने बताया कि काउंटर नंबर एक, दो एवं चार पर 29- 29 शिक्षक अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन किया गया. जबकि काउंटर नंबर 03 एवं 05 पर 28-28 शिक्षक अभ्यर्थियों ने अभिलेख सत्यापन कराया. जिन शिक्षक अभ्यर्थियों का किसी कारणवश काउंसेलिंग काउंसेलिंग स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रतिनियुक्त कर्मी से अभिलेख सत्यापन से संबंधित पल-पल की जानकारी अधिकारी लेते रहे. उमस भरी गर्मी को देखते हुए अभिलेख सत्यापन वाले कक्ष में ही शिक्षक अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गयी थी. अभिलेख सत्यापन किस प्रकार कराना है, इसकी जानकारी अभ्यर्थियों को पूर्व में ही दे दी गई थी. इस वजह से अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई. पहले दिन की काउंसेलिंग सफलतापूर्वक संपन्न होने पर डीइओ, डीपीओ सहित प्रतिनियुक्त कर्मियों ने राहत की सांस ली है. कल शुक्रवार को माध्यमिक स्तर के 763 शिक्षकों को काउंसेलिंग के लिये बुलाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version