मिथिला विवि के डिग्री प्रथम सेमेस्टर में नामांकन को लेकर 148871 छात्र छात्राओं ने कराया पंजीयन
लनामिवि में चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए आवेदकों की संख्या बढने वाली है.
दरभंगा. लनामिवि में चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए आवेदकों की संख्या बढने वाली है. कारण यह बताया जा रहा है कि 13 मई को सीबीएससी ने बारहवीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बोर्ड से प्लस टू पास छात्र छात्रा स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए अब आवेदन कर सकेंगे. अभी औसतन प्रतिदिन 5955 छात्र छात्रा आवेदन के लिए पंजीयन करा रहे हैं. आनलाइन आवेदन 20 अप्रैल से लिया जा रहा है. मंगलवार को खबर लिखे जाने तक 148871 छात्र छात्राओं ने आनलाइन आवेदन के लिए पंजीयन कराया है. इसमें से 130751 ने आवेदन भरने की प्रक्रिया पूरी भी कर ली है. वहीं 128442 ने शुल्क सहित आवेदन कर लिया है. इस तरह 25 दिनों में पंजीकृत आवेदनों का प्राप्त आंकड़ा औसतन 5955 प्रतिदिन है. तीन लाख पांच हजार 449 सीटों पर नामांकन के लिए लिया जा रहा आवेदन डीएसडब्ल्यू प्रो. विजय कुमार यादव ने बताया कि 43 अंगीभूत व 35 संबद्ध कॉलेजों के 37 विषयों में तीन लाख पांच हजार 449 सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन लिया जा रहा है. कहा कि बीच में कुछ दिन आवेदकों की संख्या में औसतन कमी आई थी, लेकिन सीबीएससी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने से फिर एक बार प्रतिदिन आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या में उछाल आएगी. बताया कि जिस औसत से आवेदन प्राप्त हो रहा है, इससे उम्मीद है कि इस सत्र में आवेदकों की संख्या दो लाख के करीब होगी. 29 मई तक किया जा सकेगा आवेदन आवेदन 29 मई तक स्वीकार किया जायेगा. 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ 30 एवं 31 मई को भी आवेदन लिया जाएगा. आवेदक अधिकतम दो जिले एवं पांच कॉलेजों के नामों का चयन कर सकते हैं. पहली जून को अस्थायी चयन सूची प्रकाशित होगी. दो एवं तीन जून तक सुधार के लिए आवेदन कर सकेंगे. पहली चयन सूची सात जून को प्रकाशित होगी. प्रथम चयन सूची के आधार पर आवंटित कॉलेजों में छात्रों की काउंसेलिंग एवं नामांकन 11 से 20 जून तक होगा. कॉलेजों को नामांकन से संबंधित अद्यतन आंकड़ों की प्रवृष्टि डैश बोर्ड पर 21 से 24 जून तक करना होगा. दूसरी चयन सूची 27 जून को प्रकाशित होगी. इसके आधार पर पहली से पांच जुलाई तक चयनित छात्र छात्राओं का नामांकन हो सकेगा. कॉलेजों को नामांकित छात्रों के आंकड़ों की प्रवृष्टि डैश बोर्ड पर आठ जुलाई तक कर लेनी होगी. नामांकित छात्रों की कक्षा नौ जुलाई से आरंभ हो जायेगा. निर्बाध नामांकन सुनिश्चित कराने के लिए विवि ने चारों जिले में अलग अलग नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है