15 जून के बाद प्रारंभ हो सकती सक्षमता उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों की काउंसेलिंग
सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों के नव पदस्थापन के लिए जिला शिक्षा विभाग द्वारा काउंसलिंग की तैयारी की जा रही है.
दरभंगा. जिले में सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों के नव पदस्थापन के लिए जिला शिक्षा विभाग द्वारा काउंसलिंग की तैयारी की जा रही है. नव पदस्थापन प्रक्रिया के क्रम में चयनित शिक्षकों की काउंसेलिंग होगी. काउंसेलिंग में सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों के उन सभी प्रमाण पत्रों एवं कागजात का सत्यापन किया जायेगा, जो सक्षमता परीक्षा में शामिल होने के लिए के जमा किए गये थे. शिक्षा विभाग से ऐसी जानकारी मिल रही है कि जिला के एमएल एकेडमी परिसर में काउंसेलिंग 15 जून के बाद कभी भी प्रारंभ हो सकती है. विभागीय जानकारी के अनुसार जुलाई महीने में रेंडमाइजेशन पद्धति से शिक्षकों का विद्यालय भी आवंटित हो जायेगा. इसके बाद यह सभी नियोजित शिक्षक विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे. योगदान की तिथि से ही इन्हें राज्य कर्मी का दर्जा भी मिल जाएगा. सक्षमता परीक्षा में सफल शिक्षकों के विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया वही होगी, जो बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा के आधार पर विद्यालय अध्यापक के पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों के विद्यालय आवंटन के लिए अपनायी गयी थी. विभागीय आंकड़ा के अनुसार जिला के 10 हजार 530 नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से नौ हजार 843 नियोजित शिक्षक परीक्षा उत्तीर्ण हुए. 699 परीक्षार्थी असफल रहे. इनमें 659 मध्य विद्यालय एवं 40 उच्च विद्यालय के नियोजित शिक्षक शामिल हैं. इन सभी शिक्षकों का नव पदस्थापन जिला में ही होगा. दूसरे जिला के 19 नियोजित शिक्षकों का पदस्थापन भी इसी जिला में होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है