दरभंगा. डीएमसीएच परिसर स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन 15 जुलाई को होगा. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने डीएमसी प्राचार्य डॉ केएन मिश्रा व अधीक्षक डॉ अलका झा को इसकी तैयारी करने का निर्देश दिया है. इस अस्पताल के चालू हो जाने से जिले समेत आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को आधुनिक चिकित्सा का लाभ मिल सकेगा. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में 15 विशेषज्ञ चिकित्सकों की बहाली भी कर दी है. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सुपर स्पेशलिटीअस्पताल में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति की जानकारी डीएमसी प्राचार्य एचं अधीक्षक को दी. बताया गया कि नियुक्ति को लेकर विभाग 11 जून को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. कुल सात विभागों में 15 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति की गयी है. सभी चिकित्सकों को अगले 30 दिनों के भीतर ज्वाइन करने का निर्देश दिया गया है. निर्देश के मद्देनजर गुरुवार को न्यूरो सर्जरी विभाग में डॉ भुवन जी झा ने योगदान कर लिया है. सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निर्माण पर कुल 150 करोड़ रुपये की लागत आयी है. इसका निर्माण प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत किया गया है. अस्पताल में पहले से दो विभाग संचालन की खानापूरी हो रही है. इसमें कार्डियोलॉजी एवं न्यूरोलॉजी विभाग शामिल है. दोनों विभाग में कुछ चिकित्सक कार्यरत हैं. अस्पताल में कुल आठ विभाग होंगे. इसमें न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, न्यूरो सर्जरी व नियोनेटोलॉजी, सीटीभीएस, बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी विभाग का संचालन किया जायेगा. इन विभागाें में गंभीर मरीजों का इलाज होगा. अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर डायरेक्टर ऑफिस, पीए रूम, डिप्टी मेडिकल सुपरीरेटेडेंट रूम, नर्सिंग सुपरीरेटेडेंट रूम, डिप्टी नर्सिंग सुपरीटेडेंट रूम, हॉस्पिटल ऑफिस फॉर सपोर्टिंग स्टाफ, रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट होगा. प्रथम तल पर नियोनेटोलॉजी, गैस्ट्रोएनटोलजी एंड हेपेटोलॉजी विभाग बनाया जायेगा. दूसरे तल पर नेफ्रोलॉजी, बर्न्स, प्लास्टिक एण्ड रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी, तीसरे तल पर न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलॉजी विभाग होगा. जबकि चौथे तल पर कार्डियोलॉजी, सीटीभीएस आउट पेशेंट डिपार्टमेंट एवं अंतिम पांचवें तल पर ऑपरेशन थियेटर, कैथ लैब, एनेस्थेसियोलॉजी एवं इनटेसिव केयर यूनिट कॉम्प्लेक्स बनेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है