दो सगे भाइयों के बंद घरों का ताला तोड़ 15 लाख के जेवरात व छह लाख नकदी की चोरी

बहेड़ा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के बंद घरों में ताला तोड़ कर लगातार हो रही चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 10:59 PM

बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के बंद घरों में ताला तोड़ कर लगातार हो रही चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार की रात भी चोरों ने मकरमपुर गांव के दो सगे भाइयों के घर घटना को अंजाम देकर लाखों के जेवरात व नकदी चोरी कर ली. एक बार फिर क्षेत्र में दहशत फैला दिया है. जानकारी के अनुसार बहेड़ा-झंझारपुर मुख्य पथ अवस्थित मकरमपुर निवासी दो सगे भाई राम विनोद चौधरी व लक्ष्मी चौधरी दिल्ली में रहते हैं. उनके घरों का ताला तोड़कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. दूरभाष पर संपर्क करने पर पीड़ित राम विनोद चौधरी ने बताया कि घर में 14-15 भर सोना, 40 से 50 चांदी के सिक्के सहित लगभग तीन लाख 50 हजार रुपया नकद था. वहीं उनके भाई लक्ष्मी चौधरी ने बताया कि लगभग पांच लाख मूल्य की सोने-चांदी के गहने तथा ढाई लाख नकद घर में रखा हुआ था, जिसे चोरी होने की सूचना घर से मिली है. राम विनोद ने बताया कि रविवार को दिल्ली से घर आ रहा हूं. उसके बाद ही सही-सही पता चलेगा कि चोरों को घर में रखे पैसे व जेवरात में कितना हाथ लगा है. विदित हो कि राम विनोद व लक्ष्मी दोनों भाई का घर अगल-बगल में बहेड़ा-झंझारपुर मुख्य सड़क पर ही है. बंद घरों में चोरों ने बेखौफ होकर दोनों घर में लगभग एक दर्जन ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया है. इससे पूर्व गुरुवार की रात इसी थाना क्षेत्र के सझुआर गांव के राहुल झा, मुन्ना झा एवं परमानंद ठाकुर के बंद घरों का ताला तोड़कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया था. इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौड़ी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कहीं से अभी तक घटना से संबंधित आवेदन नहीं मिला है, फिर भी पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version