नगर में 16 केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा आज
16 केंद्र पर बुधवार को सिपाही भर्ती परीक्षा होगी. परीक्षा के स्वच्छ, निष्पक्ष, भय मुक्त, कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
दरभंगा. नगर निगम क्षेत्र के 16 केंद्र पर कल बुधवार को सिपाही भर्ती परीक्षा होगी. परीक्षा के स्वच्छ, निष्पक्ष, भय मुक्त, कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के अलावा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. एक पाली में परीक्षा दोपहर 12 बजे से दो बजे तक होगी. परीक्षा में 10118 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. रेंडमाइजेशन पद्धति से 1011 वीक्षक की प्रतिनियुक्त की गयी है. परीक्षार्थी को निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व तक केंद्र के मुख्य द्वार पर पहुंच जाना है. सुबह 11.30 के बाद किसी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा.
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर रहेगी रोक
अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्मार्टवॉच, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, मैग्नेटिक वॉच, व्हाइटनर, इरेजर या ब्लड आदि ले जाने पर पूरी तरह रोक रहेगी. सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है. सभी केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे, सेटेलाइट फोन, जैमर की व्यवस्था की गई है. परीक्षा वीडियो ग्राफी एवं फोटोग्राफी होगी.इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
एमएल एकेडमी, जिला स्कूल, आरएनएम, एचबी सोगरा हसन मेमोरियल गर्ल्स हाइस्कूल, सर्वोदय उच्च विद्यालय, राजेंद्र कन्या उच्च विद्यालय, एमएआरएम लालबाग, राज उच्च विद्यालय, शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय, सीएम कॉलेज, सीएम साइंस कॉलेज, एमएलएसएम, मिल्लत कॉलेज, केएस कॉलेज, उमावि कबीरचक, एमकेपी विद्यापति एवं महारानी कल्याणी महाविद्यालय.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है