दरभंगा. जिले के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों, मदरसा एवं संस्कृत तथा निजी विद्यालयों में सभी नामांकित बच्चों का आधार आधारित डाटा इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड किया जाना है. इस क्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राओं का डाटा बिना आधार सत्यापन का पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया. पहले यह विकल्प विभाग की ओर से नहीं दिया गया था. किंतु बाद में विभाग ने ऐसे बच्चों का डाटा अपलोड करने की अनुमति इस शर्त पर दी कि इन बच्चों का आधार 10 दिनों के अंदर बनवा कर अपडेट कर दिया जाएगा. किंतु यह संभव नहीं हो पा रहा है. इसको लेकर विभाग ने पूरे जिले का आंकड़ा जारी किया है, जिनका आधार डाटा अपडेट किया जाना है. शहर में इ शिक्षा कोष पोर्टल पर 28080 नामांकित छात्र-छात्राओं का डाटा अपलोड किया गया है. इसमें 26473 छात्र-छात्राओं का डाटा आधार सत्यापित हैं, जबकि 1607 ऐसे नामांकित बच्चे हैं, जिनके पास आधार नहीं होने के बावजूद पोर्टल पर डाटा अपलोड किया गया है. अब ऐसे बच्चों के आधार अपडेट करने का आदेश नगर बीइओ कृतिका वर्मा ने दिया है. उन्होंने संबंधित विद्यालय प्रधानों को तीन दिनों के अंदर संबंधित बच्चों की पहचान कर आधार कार्ड के लिए अध्यक्षतापित केंद्र पर बनवाने एवं पोर्टल पर आधार अपडेट करने के निर्देश दिए हैं. जारी सूची के अनुसार इसमें से अधिकांश शहर के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय है. जिनके छात्र-छात्राओं का बिना आधार का इ शिक्षा कोष पोर्टल पर डाटा अपलोड किया गया है. इसमें जिला स्कूल के 535, मारवाड़ी हाई स्कूल के 139 एवं सुंदरपुर बेला उच्च विद्यालय के 183 छात्र छात्राएं शामिल है. इसके अलावा आदर्श मध्य विद्यालय में 28, मध्य विद्यालय खाजासराय में 61, केके लाल मध्य विद्यालय में 20, प्राथमिक विद्यालय अखंड में 25, मध्य विद्यालय रहमगंज में 25, मध्य विद्यालय मदारपुर में 26, प्राथमिक विद्यालय रामगंज उर्दू में 28 बच्चे बिना आधार कार्ड वाले हैं. अन्य कई प्राथमिक, मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों के एक अथवा दो अंको की संख्या में छात्र-छात्राएं बिना आधार कार्ड के है. जिनके आधार कार्ड बनवाकर तीन दिनों के अंदर पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है