कांग्रेस के तीन पर धोखाधड़ी की प्राथमिकी

दरभंगा : रहम खां निवासी मो. नत्थो के पुत्र मो. कुद्दुस ने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मो. जहांगीर आलम, मो. इलियास एवं मो. कमरूल होदा के खिलाफ लहेरियासराय थाना में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कुद्दुस का कहना है कि तीनों आरोपित ने मुझसे 31 लाख रुपये में एक जमीन बेचने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

दरभंगा : रहम खां निवासी मो. नत्थो के पुत्र मो. कुद्दुस ने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मो. जहांगीर आलम, मो. इलियास एवं मो. कमरूल होदा के खिलाफ लहेरियासराय थाना में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

दर्ज प्राथमिकी में कुद्दुस का कहना है कि तीनों आरोपित ने मुझसे 31 लाख रुपये में एक जमीन बेचने की बात की थी. इस एवज में उसने 12 लाख रुपये दिये. उनका कहना है कि 10 जून 2013 को जमीन रजिस्ट्री की बात हुई थी. इस बीच जब जमीन पर गये तो पता चला कि उक्त जमीन दूसरे की है.

तीनों ने धोखा देकर उनसे 12 लाख रुपये ठग लिया. इस संबंध में लहेरियासराय थाना में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष समेत तीन पर धारा 406, 420, 120 (बी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. इधर इस बाबत जब कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जहांगीर आलम से उनका पक्ष लेने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ था.

Next Article

Exit mobile version