जिले में असरदार रहा बंद
* दोपहर तक प्रभावित रहा वाहनों का परिचालनदरभंगा : जिले में भाजपा का विश्वासघात दिवस असरदार रहा. दुकानें स्वत:स्फूर्त बंद रही. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही दोपहर बाद तक प्रभावित रही. जगह-जगह बांस-बल्ला लगाकर यातायात बाधित किया गया. दर्जनों जगहों पर कार्यकर्ताओं ने टायर आदि जलाकर विरोध जताया. बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को लहेरियासराय […]
* दोपहर तक प्रभावित रहा वाहनों का परिचालन
दरभंगा : जिले में भाजपा का विश्वासघात दिवस असरदार रहा. दुकानें स्वत:स्फूर्त बंद रही. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही दोपहर बाद तक प्रभावित रही. जगह-जगह बांस-बल्ला लगाकर यातायात बाधित किया गया. दर्जनों जगहों पर कार्यकर्ताओं ने टायर आदि जलाकर विरोध जताया.
बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को लहेरियासराय स्टेशन के निकट करीब एक घंटे तक रोका गया. दरभंगा नगर में विधायक संजय सरावगी की अगुवाई में सड़कों पर नारेबाजी की गयी. बेनीपुर प्रखंड के बेनीपुर चौक पर भाजपा-जदयू कार्यकर्ता एक-दूसरे के नेता के खिलाफ नारेबाजी करते आमने-सामने आ गये लेकिन, दोनों दलों के समझदार लोगों ने मामला हद से आगे नहीं बढ़ने दिया.
राष्ट्रीय राजमार्ग, स्टेट हाइवे समेत दरभंगा को समस्तीपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी तथा मुजफफरपुर से जोड़ने वाली सड़कों पर जगह-जगह जाम के कारण आवाजाही प्रभावित हुई. सड़कों पर वाहनों के नहीं चलने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस ने आंदोलन करने वाले करीब 200 भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.
* संपर्क क्रांति को रोका
बंद समर्थकों ने लहेरियासराय स्टेशन पर नयी दिल्ली जा रही 12565 बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस को रोक दिया. करीब 50 मिनट तक ट्रेन का परिचालन बाधित रहा. इसके बाद गाड़ी रवाना हुई. जानकारी के अनुसार सुबह 8.35 बजे दरभंगा जंकशन से यह ट्रेन खुली. लहेरियासराय स्टेशन पर बंद समर्थक पहले से मौजूद थे. उन्होंने इस गाड़ी को रोक दिया. इंजन के समक्ष धरना पर बैठ गये. कई इंजन पर भी सवार हो गये. जदयू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही मुख्यमंत्री को विश्वासघाती करार दिया.
* भाजयुमो का बैनर चर्चा का विषय
दरभंगा स्टेशन रोड अवस्थित महावीर मंदिर चौक पर भाजयुमो कार्यकर्ता की ओर से लगाया गया होर्डिग चर्चा का विषय बना रहा. जिन लोगों ने इस बैनर को देखा इसका जिक्र अपने परिचितों में करते नजर आये. मोर्चा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दशानन के रूप में बैनर पर प्रस्तुत किया था. उनके दस सिर बनाकर उसपर कथित तौर पर उनके स्वभाव के रूप से जुड़ी टिप्पणी लिखी थी.
सीएम को दंभी, विश्वासघाती, मतलबी, मौका परस्त सरीखा बताया था. आने-जानेवालों के लिए यह ध्यानाकर्षण का केंद्र बना रहा. उल्लेखनीय है कि महावीर चौक पर बंद की कमान भाजयुमो ने संभाल रखी थी. सड़क के तीनों ओर बांस-बल्ले से घेर आवागमन बंद कर दिया था. इसका नेतृत्व मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिशिर कुमार कर रहे थे. वहीं अमित पाठक, प्रभाकर कुमार सहित अन्य दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.