17 घंटे तक गुल रही तीन मोहल्लों में बिजली, विरोध में रोड पर उतरे उपभोक्ता
भीषण गर्मी में बिजली कटौती से परेशान करमगंज मुहल्ले के लोगों ने करमगंज चौक को गुरुवार की शाम चार बजे जाम कर दिया.
दरभंगा. भीषण गर्मी में बिजली कटौती से परेशान करमगंज मुहल्ले के लोगों ने करमगंज चौक को गुरुवार की शाम चार बजे जाम कर दिया. बांस-बल्ला एवं ठेला आदि से चौक को जाम कर दिये जाने से संबंधित सड़कों पर यातायाता व्यवस्था ठहर गयी. आंदोलनकारी बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति रही. आंदोलन की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग की नींद खुली तथा आनन-फानन में ट्रांसफॉर्मर करमगंज भेजा गया. इसके बाद लोगों ने आंदोलन समाप्त कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना था कि करमगंज समेत आसपास के तीन मुहल्ले में रात 11 बजे से बिजली आपूर्ति ठप है. भीषण गर्मी में लोग रात भर जग के व्यतीत किये. बिजली नहीं रहने से विशेषकर बच्चे एवं बुजुर्ग की हालत खराब रही. कहा कि समस्या के बाबत जानकारी लेने के लिये फोन करने पर विभाग की ओर से कॉल तक रिसीव नहीं किया जाता है. बताया कि सुबह में भी बिजली की आपूर्ति नहीं होने से लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ा. दैनिक कर्म, स्नान तथा भाेजन में समस्या हुई. अधिकांश परिवार के बच्चे स्कूल नहीं जा सके. लोगों ने कहा कि शिक्षा भवन से लेकर बीबी पाकर तक तार एवं ट्रांसफार्मर की स्थिति खराब है. रोज किसी न किसी समस्या को लेकर बिजली आपूर्ति प्रभावित होती रहती है. एक जगह की खराबी दूर की जाती है तो दूसरी जगह खराबी आ जाती है. कहा कि परेशान होकर उनलोगों ने सड़क जाम का निर्णय लिया. इइइ शहरी विकास कुमार ने बताया कि लो वोल्टेज की समस्या की शिकायत थी. ट्रांसफाॅर्मर बदला जा रहा है. लोड अधिक है, जगह उपलब्ध होते ही एक और अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है