स्कूल बंद होने के 17 मिनट पहले हुआ निरीक्षण, मिले एक शिक्षक

भराठी उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में औचक निरीक्षण के दौरान नौ शिक्षकों में आठ गायब पाए गए.

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 11:03 PM

सिंहवाड़ा. भराठी उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में औचक निरीक्षण के दौरान नौ शिक्षकों में आठ गायब पाए गए. अनुपस्थित शिक्षकों सहित एचएम के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. विद्यालय का निरीक्षण विद्यालय बंद होने से 17 मिनट पहले 22 मई को किया गया था. विद्यालय की एचएम पूनम सहित अन्य अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए विभाग ने पत्र भेजा है. निरीक्षण के दौरान विद्यालय में मात्र एक शिक्षक विश्वजीत कुमार उपस्थित थे. उपस्थिति पंजी के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि फैज अहमद, कल्पना कुमारी, लाल बाबू राम, किरण कुमारी विद्यालय से अनुपस्थित थी. जबकि नूतन कुमारी एवं मन्नू कुमारी विशेषावकाश में थी. सुप्रिया शालिनी एवं ज्योति कुमारी आकस्मिक अवकाश में थी. विद्यालय में मॉर्निंग स्विफ्ट में ड्यूटी कर जा चुकी पूनम कुमारी सहित अनुपस्थित शिक्षकों से जवाब तलब किया गया है. मालूम हो कि विद्यालय में जगह एवं वर्ग कक्ष की कमी के कारण दो पाली में विद्यालय का संचालन हो रहा है. पहली पाली में सुवह छह बजे से डेढ बजे तक मध्य विद्यालय के बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था है. जबकि दोपहर बारह बजे से संध्या छह बजे तक माध्यमिक छात्रों के पढ़ने की व्यवस्था है. छह बजे से मात्र 17 मिनट पहले प्रखंड साधनसेवी अविनाश आनंद विद्यालय पर पहुंचे थे. वहां मात्र एक शिक्षक ही उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version