20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक सभा चुनाव को लेकर नामांकन की तैयारी पूरी, 18 से 25 तक होगा नाम निर्देशन

लोकसभा चुनाव को लेकर दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के नामांकन की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

दरभंगा.लोकसभा चुनाव को लेकर दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के नामांकन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे के बीच समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी के न्यायालय कक्ष में नामांकन का काम किया जायेगा. नामांकन कोषांग के संपूर्ण प्रभार में नगर आयुक्त कुमार गौरव रहेंगे. वे नामांकन कोषांग से संबंधित सभी कार्यों का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण करेंगे. नामांकन के समय नामांकन कक्ष के बाहर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को भगौड़े, फरार अपराधियों की सूची रखने का निर्देश दिया गया है. ऐसे अपराधी नामांकन करने आते हैं, तो उन्हें वहीं पर गिरफ्तार कर लिया जायेगा. नामांकन कार्य में निर्वाची पदाधिकारी को सहयोग करेंगे दो अधिकारी

निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को अधिसूचना जारी होने की तिथि को हिन्दी एवं अंग्रेजी में प्रारूप- एक में सूचना तैयार कराकर सभी निर्दिष्ट स्थानों पर प्रकाशित कराने का निर्देश दिया है. नाम निर्देशन से संबंधित महत्वपूर्ण कार्यों, गतिविधियों में निर्वाची पदाधिकारी को सहयोग करने के लिए अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बेनीपुर तथा भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सदर की प्रतिनियुक्ति की गई है. भारत निर्वाचन आयोग, नयी दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के नामांकन से संबंधित सभी प्रकार के प्रतिवेदन, नाम-निर्देशन पत्र, प्रारूप – 26 में शपथ पत्र आदि को पोर्टल पर ससमय अपलोड करने का निर्देश जिला आइटी मैनेजर पूजा को दिया गया है. वहीं एसडीओ सदर को उक्त अवधि में निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष के 200 मीटर के दायरे में भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा दिये गये निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए धारा – 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत निषेधाज्ञा सुनिश्चित करने को कहा गया है. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 26 अप्रैल को

नाम नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की तिथि 26 अप्रैल को है. 29 अप्रैल तक आवेदक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. मतदान 13 मई को तथा मतगणना चार जून को निर्धारित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें