20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री नामांकन प्रवेश परीक्षा में 180050 छात्र-छात्राओं ने पायी सफलता

दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी बीएड) का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया.

दरभंगा. दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी बीएड) का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया. स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी (लनामिवि) के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने रिजल्ट को वेबसाइट पर जारी किया. परीक्षा में शामिल 189568 छात्र-छात्राओं में से 180050 यानी 94.98 ने सफलता प्राप्त की है. सफल छात्रा अभ्यर्थियों की संख्या 88218 यानी 92.96 प्रतिशत एवं छात्रों की 91832 यानी 97.29 प्रतिशत है. टॉप टेन में 10 छात्रा एवं आठ छात्र शामिल हैं. शिक्षाशास्त्री के लिए सीइटी में शामिल 284 छात्रों में से 257 यानी 90.49 प्रतिशत सफल हुए. सफल छात्रा अभ्यर्थियों की संख्या 70 यानी 82.39 एवं पुरुषों की 187 यानी 93.97 प्रतिशत रही. संबंधित परीक्षार्थी सीइटी बीएड की वेबसाइट पर अपने यूजर आइडी एवं पासवर्ड के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें कि इन सफल छात्र-छात्राओं में से ही प्रदेश के 13 विश्वविद्यालयों के 342 बीएड शिक्षण संस्थानों में 37 हजार 300 सीटों पर नामांकन लिया जाना है. 120 में 102 अंक लाकर हाजीपुर की प्रीति बनीं स्टेट टॉपर- परीक्षा में हाजीपुर वैशाली की प्रीति अनमोल 120 में 102 अंक हासिल कर स्टेट टापर बनी. बांका जिले के परगरही पंचायत के धरमायचक निवासी कुणाल सिंह एवं पटना जिले के सकसोरा बाढ भवनचक के बुल्लू कुमार 100-100 अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहे. नालंदा कथराही के मंटू कुमार एवं सीवान के चौमुखा निवासी विनोद कुमार 98-98 अंक लाकर तीसरा स्थान हासिल किये. गंघरा पटना के दिवेश कुमार, नवादा हिसुआ की रूपा कुमारी, शादीपुर नयाटोला मुंगेर के सोनू कुमार 97-97 अंक लाकर चौथे स्थान पर रहे. बेगूसराय के राहुल कुमार एवं अररिया के सूरज कुमार, रहुआ सहरसा के अभिनव कुमार, ब्रह्मपुर पटना के अनीश कुमार 96-96 अंक प्राप्त कर पांचवां, गया की वंदना कुमारी 95 अंक प्राप्त कर छठा स्थान प्राप्त की. बहादुरपुर पटोरी, समस्तीपुर की स्नेहा कुमारी 94 अंक प्राप्त कर सातवें, लखीसराय की दीपिका कुमारी 93 अंक के साथ आठवें, सोनपुर की नेहा सिंह, परबत्ता की माधुरी कुमारी, लहेरियासराय, दरभंगा की पल्लवी कुमारी, कैमूर की शालू कुमारी एवं औरंगाबाद की ममता कुमारी 92-92 अंक प्राप्त कर राज्य स्तर पर नौवें स्थान पर रही. शिक्षा शास्त्री में रामानुज राय आये अव्वल- शिक्षा शास्त्री में रामानुज राय 85 अंक लाकर स्टेट टॉपर बने. जबकि श्रवण कुमार राय 84 अंक लाकर दूसरे, शंभू कुमार, विवेक कुमार एवं संजय कुमार 82-82 अंक प्राप्त कर तीसरे, 80-80 अंक लाकर आनंद मोहन, लालबाबू कुमार एवं माधव कुमार पाठक चौथे तथा 78-78 अंक लाकर शिवानंद कुमार एवं सूर्य कुमार पांचवें स्थान पर रहे. कुलपति ने सफल छात्रों को दी शुभकामना- कुलपति प्रो. चौधरी ने सफल छात्रों को शुभकामना दी. परीक्षा से परिणाम तक की पारदर्शिता, त्रुटिरहित आयोजन एवं निष्पक्षता के लिए स्टेट नोडल आफिसर प्रो. अशोक कुमार मेहता सहित उनकी टीम को को बधाई दी. कुलपति ने इस कार्य के लिए उपयुक्त समझे जाने को लेकर कुलाधिपति के प्रति आभार जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें