एमलिस की पढ़ाई शीघ्र : वीसी
* बी.लिब के छात्र-छात्राओं की विदाई को समारोह आयोजितदरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के बी.लिब के शैक्षणिक सत्र (2012-13) की छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह कुलपति डॉ एसपी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई. उस मौके पर कुलपति ने कहा कि पुस्तकालय विज्ञान निरंतर विकसित हो, इस प्रयास में वे सतत प्रयत्नशील रहे. उनके […]
* बी.लिब के छात्र-छात्राओं की विदाई को समारोह आयोजित
दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के बी.लिब के शैक्षणिक सत्र (2012-13) की छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह कुलपति डॉ एसपी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई. उस मौके पर कुलपति ने कहा कि पुस्तकालय विज्ञान निरंतर विकसित हो, इस प्रयास में वे सतत प्रयत्नशील रहे. उनके अनुसार एमलिस की पढ़ाई शीघ्र शुरू होगी, ऐसी उन्हें उम्मीद है.
डॉ. सिंह ने छात्र-छात्राओं को इस बात के लिए आश्वस्त किया कि एमलिस पढ़ाई के लिये कुलाधिपति के पास प्रस्ताव भेजा जा चुका है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि वहां से शीघ्र स्वीकृति मिल जायेगी. एनओसी भी मिलते ही पढ़ाई शुरू हो जायेगी.
मुख्य अतिथि के रूप में मंचासीन कुलसचिव डॉ विजय प्रसाद सिंह ने कहा कि केंद्रीय पुस्तकालय भवन का इनोवेशन इस बात की ओर संकेत कर रहा है कि विवि उसके विकास की दिशा में कितना गंभीर है. उनके अनुसार कंप्यूटर लैब भी बन रहा है जिससे यहां की छात्र-छात्राएं ज्ञान को लेकर अपडेट हो जायेंगी. विधान पार्षद प्रो विनोद चौधरी ने भी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. डॉ अनिल कुमार झा ने कहा कि पुस्तकालय का विकास तो हो रहा है, लेकिन उस दृष्टि से यदि देखा जाय तो अध्येताओं की यहां कमी खल रही है.
उन्होंने छात्रों को पुस्तकालय से अधिकाधिक लाभ लेने की जरूरत पर बल दिया. निदेशक डॉ आरएस रहमान ने अपने संबोधन में छात्रों को अनुशासन प्रिय होने की जरूरत पर बल दिया.
छात्र-छात्राओं में सोनू कुमार, रिंकी कुमारी, रूपम के अलावा सवाहत खातून, फिरोज आदि ने अपने अनुभवों को शेयर किया. उनलोगों ने हिंदी, मैथिली तथा उर्दू की गंगा-जमुनी संस्कृतियों की खुशबू अपने गीज-गजलों से बिखेर दी.