व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाला धराया
दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार स्थित साड़ी हाउस के मालिक राधेश्याम के पुत्र रानू कुमार से 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने मामले में पुलिस ने बेलवागंज निवासी शिवजी महतो के पुत्र विक्रम महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 13 जून को मोबाइल नंबर 8228827099 से साड़ी व्यवसायी रानू कुमार को […]
दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार स्थित साड़ी हाउस के मालिक राधेश्याम के पुत्र रानू कुमार से 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने मामले में पुलिस ने बेलवागंज निवासी शिवजी महतो के पुत्र विक्रम महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
13 जून को मोबाइल नंबर 8228827099 से साड़ी व्यवसायी रानू कुमार को फोन आया कि 10 लाख रुपया रंगदारी दो, वरना जान से हाथ धोना होगा. फिर अगले ही दिन सुबह में उसी मोबाइल नंबर से फोन आया कि 20 लाख रुपये रंगदारी दो, वरना जान से मार दूंगा. फोन करनेवाले ने अपना नाम विक्रम महतो बताया. साड़ी व्यवसायी ने तत्काल इसकी सूचना लहेरियासराय थाना व वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी.
पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए व्यवसायी को सुरक्षा मुहैया करा दी. रंगदारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू की. छापेमारी में विक्रम महतो गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष के अनुसार जांच से पता चला है कि जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल रंगदारी मांगने में किया गया है वह चोरी का है. यहां यह भी बता दें कि मोबाइल के कॉल डिटेल से पता चला है कि रंगदारों ने इस नंबर से 13-14 जून को सदर बीडीओ भारत भूषण गुप्ता को भी फोन किया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. इस बाबत सदर बीडीओ से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो पता चला कि वह अवकाश पर हैं.
* लहेरियासराय के साड़ी व्यवसायी से मांगे थे 20 लाख
* नहीं देने पर जान मारने की दी थी धमकी
* धमकी में प्रयुक्त मोबाइल चोरी का, जांच में जुटी पुलिस
* उसी मोबाइल से सदर बीडीओ को भी किया था फोन