दरभंगा. दरभंगा हवाई अड्डा से शुक्रवार को विभिन्न रूटों पर कुल 12 विमानों की आवाजाही हुई. दिल्ली व मुंबई रूट पर सर्वाधिक आठ फ्लाइट का परिचालन हुआ. कोलकाता व हैदराबाद रूट पर चार फ्लाइट की सेवा दी गयी. विदित हो कि सामान्य दिनों में पांच रूटों पर फ्लाइट की सर्विस दी जाती है. लेकिन, वर्तमान समय में केवल चार रूट पर सेवा दी जा रही है. इसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद रूट शामिल है. बेंगलुरु रूट पर फिलहास सेवा स्थगित है. आज दरभंगा से 12 विमानों में 1834 यात्रियों ने सफर किया. शुक्रवार को सभी जहाजों का परिचालन समय से हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है