profilePicture

ओंकार उच्च विद्यालय की वर्षगांठ पर आयेंगे मुख्यमंत्री

फोटो-कैपसन : पंडालो से सज रहा कार्यक्रम स्थल.बिरौल . बिरौल के +2 ओंकार उच्च विद्यालय की वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आने की संभावना है. वैसे आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. मुख्यमंत्री को लाने में स्थानीय विधायक डॉ इजहार अहमद भी सक्रिय हैं. बता दें कि पहली बार इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 7:03 PM

फोटो-कैपसन : पंडालो से सज रहा कार्यक्रम स्थल.बिरौल . बिरौल के +2 ओंकार उच्च विद्यालय की वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आने की संभावना है. वैसे आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. मुख्यमंत्री को लाने में स्थानीय विधायक डॉ इजहार अहमद भी सक्रिय हैं. बता दें कि पहली बार इस विद्यालय की वर्षगांठ पर इतना बड़ा आयोजन किया गया है. इसमें मंत्री से लेकर संतरी तक शिरकत करेंगे. वहीं इस विद्यालय से पढ़ाई कर चुके वैसे लोग जो उंचे पदों पर बैठे हैं. इनमे से अधिकांश लोगों के आने की संभावनाए है.सज रहा है कार्यक्रम स्थलविद्यालय परिसर में बड़े-बड़े पंडाल लगाये जा रहे हैं. विशिष्ट लोगों के ठहराव के लियेे विशेष व्यवस्था की जा रही है. कार्यक्रम 22 नवंबर को है.कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी समितिकार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय समिति ने स्थानीय स्तर पर कई समितियां बनायी है. इसमें प्रशासन, पत्रकार, प्रतिष्ठित सुपौल बाजार के व्यवसायी और स्थानीय स्तर पर समाजसेवी, विभिन्न दल के जनप्रतिनिधियांे को समितियों में जगह मिली है. वहीं कुछ लोग समिति में जगह नहीं मिलने व अन्य कारणों से प्रधानाध्यापक की कार्यशैली पर उंगली उठा रहे हैं. कार्यक्रम की सफलता पर अनुमंडल प्रशासन की भी पैनी नजर है. कार्यक्रम स्थल का दौरा भी किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version