प्रतिक्रियावादियों के विरोध के बाद जीते जुझारू नेता
भाकपा नेता विजयकांत ठाकुर ने की प्रेसवार्ता फोटो संख्या- 16परिचय- प्रेसवार्ता में बोलते सीपीआइएम के राज्य सचिव विजयकांत ठाकुर व अन्य बहादुरपुर. पैक्स चुनाव में प्रतिक्रियावादियों के तीखे व अनर्गल प्रचार के बाद सीपीआइएम के जिला किसान सभा मंत्री श्याम भारती के दोबारा पैक्स अध्यक्ष चुने गये हैं. मार्क्सवादी नेता मंटू ठाकुर, किसान नेता कमलेश […]
भाकपा नेता विजयकांत ठाकुर ने की प्रेसवार्ता फोटो संख्या- 16परिचय- प्रेसवार्ता में बोलते सीपीआइएम के राज्य सचिव विजयकांत ठाकुर व अन्य बहादुरपुर. पैक्स चुनाव में प्रतिक्रियावादियों के तीखे व अनर्गल प्रचार के बाद सीपीआइएम के जिला किसान सभा मंत्री श्याम भारती के दोबारा पैक्स अध्यक्ष चुने गये हैं. मार्क्सवादी नेता मंटू ठाकुर, किसान नेता कमलेश सिंह, सुबोध चौधरी, अनिल महाराज जैसे जुझारू नेता चुने गये हैं.उक्त बातें सीपीआइएम के राज्य सचिव विजय कांत ठाकुर ने देकुली गांव स्थित माकपा कार्यालय पर मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि सर्वे में कई तथ्य उजागर हुए हैं. जिला के सर्वे रिपोर्ट में 13889 परिवार में करीब 8999 परिवार कर्जदार हैं. उनलोगों पर 22 करोड़ से अधिक कर्ज है. इस प्रकार आमलोगों की कमाई का 60 प्रतिशत महाजन हड़प लेता है. किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने में कोताही बरती जा रही है. दूसरा जिला सहकारिता बैंक बंद हो गया. आजतक किसी दल ने किसानों के इस आवश्यकता पर ध्यान नहीं दिया. दरभंगा जिला बाढ़-सुखाड़ से प्रभावित है. राज्य की गद्दी पर कांग्रेस, राजद, भाजपा व जदयू की सरकार रही, लेकिन इस जिला की सबों ने उपेक्षा की. सहकारिता बैंक को चालू होने से किसानों को काफी सुविधा होगी. प्रेसवार्ता के दौरान धीरेंद्र चौधरी व श्याम भारती आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.