उच्च विद्यालय में कार्यकारिणी का गठन

विधायक की अध्यक्षता में विद्यालय के विकास के लिए कई प्रस्ताव पारित कमतौल. जे एम उच्च विद्यालय और आरएस कन्या उच्च विद्यालय कमतौल में प्रबंध कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया़ स्थानीय विधायक ऋषि मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह सचिव प्रभु नाथ कर्ण एवं पूनम कुमारी भी शामिल रहे़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 7:03 PM

विधायक की अध्यक्षता में विद्यालय के विकास के लिए कई प्रस्ताव पारित कमतौल. जे एम उच्च विद्यालय और आरएस कन्या उच्च विद्यालय कमतौल में प्रबंध कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया़ स्थानीय विधायक ऋषि मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह सचिव प्रभु नाथ कर्ण एवं पूनम कुमारी भी शामिल रहे़ वहीं बैठक में भूमि दाता सदस्य भरत साह व रवींद्र नाथ ठाकुर भी उपस्थित थे़ इस अवसर पर उप प्रमुख रंजीत प्रसाद, पूर्व मुखिया रंजीत ठाकुर, शिक्षा प्रेमी कृष्णदेव ठाकुर, सेवानिवृत शिक्षक अशेश्वर प्रसाद आजाद, कैलाश ठाकुर सहित विद्यालय के कई शिक्षक उपस्थित रहे़ बैठक में पूर्व में लिए गए निर्णय से विभाग को अवगत करने के बावजूद मूलभूत समस्याओं से छुटकारा नहीं मिलने पर क्षोभ प्रकट किया गया़ वहीं नयी कार्यकारिणी समिति का गठन भी किया गया़ विद्यालय की जीर्ण-शीर्ण दशा में सुधार के लिए कई प्रस्ताव लिए गये़ बैठक में पूर्व में लिए गये निर्णय को कार्यान्वित करने में लापरवाही बरते जाने को लेकर आपस में आरोप-प्रत्यारोप के बीच नोकझोंक भी हुई़ इसके चलते शिक्षा प्रेमी कृष्णदेव ठाकुर ने अपना इस्तीफा दे दिया़ विधायक ने उनके बदले नये व्यक्ति को नामांकित करने का सुझाव दिया़ सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विकासात्मक कायोंर् में प्रधानाध्यापक स्वविवेक से निर्णय लेकर अध्यक्ष की स्वीकृति के बाद विद्यालय विकास की राशि से अतिआवश्यक कायोंर् को निबटायेंगे़ धन्यवाद ज्ञापन के क्रम में विधायक ने आश्वस्त किया कि सभी लंबित कायोंर् को विभागीय अनुशंसा के लिए अविलंब भेजा जाय़ यह कार्य छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए आवश्यक है़

Next Article

Exit mobile version