जाले. स्थानीय मनरेगा भवन में मंगलवार को पंचायत रिसार्ेट टीम के पीआरएस, आवास सहायक, विकास मित्र, किसान सलाहकार, टोला सेवक, जीविका मित्र और साक्षरता मिशन के स्वयंयेवकों को आइपीपीआइ का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण पीओ अमित कुमार वर्मा ने दिया.किसानों को दिया गया प्रशिक्षणजाले. स्थानीय कृषि विभाग के कार्यालय में मंगलवार को रबी महोत्सव के तहत प्रखंडस्तरीय किसान गोष्ठी सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसमें केभीके के वैज्ञानिक संजय कुमार और मुकेश कुमार ने स्वी विधि से खेती, कीट प्रबंधन, खर पतवार पर नियंत्रण आदि के बारें में विशेष जानकारी दी. बीएओ राम प्रवेश प्रसाद, जिला के कृषि समन्वयक पवन कुमार और सजग किसान सह पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष निरंजन पुरी ने भी अपना अपना अनुभव बांटा.संगठन को मिलेगी मजबूतीजाले. भाजयुमो के जिलाध्यक्ष डॉ शिशिर कुमार झा की ओर से सभी अठारह प्रखंडों में अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर भाजपा नेता जिवेश कुमार ने कहा है कि इससे जिले में भाजपा को और अधिक मजबूती मिलेगी. उन्होंने जाले के प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिंह और सिंहवाड़ा के नंद किशोर साह को प्रखंड अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा है कि जाले विधान सभा में अब भाजपा और अधिक सशक्त संगठन बनेगा. उन्होंने अहिल्या-गौतम महोत्सव के अवसर पर क्षेत्र के लोगों को बधाई दी है.
पीओ नेे दिया पंचायत रिसोर्स टीम के सदस्यों को प्रशिक्षण
जाले. स्थानीय मनरेगा भवन में मंगलवार को पंचायत रिसार्ेट टीम के पीआरएस, आवास सहायक, विकास मित्र, किसान सलाहकार, टोला सेवक, जीविका मित्र और साक्षरता मिशन के स्वयंयेवकों को आइपीपीआइ का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण पीओ अमित कुमार वर्मा ने दिया.किसानों को दिया गया प्रशिक्षणजाले. स्थानीय कृषि विभाग के कार्यालय में मंगलवार को रबी महोत्सव के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement