कर चोरी करनेवालों के खिलाफ जारी रहेगी छापेमारी : अयोध्या

मिर्जापुर स्थित दुकान से जब्त किया 10 लाख का मालफोटो – 25परिचय – दुकान में निगरानी करते सेल्स टैक्स के अधिकारीदरभंगा . सेल्स टैक्स के प्रमंडलीय संयुक्त आयुक्त अयोध्या पासवान के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम ने मंगलवार को पूनम सिनेमा निकट, लालबाग स्थित यूनिक लाइट हाउस नामक प्रतिष्ठान पर छापेमारी की. इस छापेमारी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 9:03 PM

मिर्जापुर स्थित दुकान से जब्त किया 10 लाख का मालफोटो – 25परिचय – दुकान में निगरानी करते सेल्स टैक्स के अधिकारीदरभंगा . सेल्स टैक्स के प्रमंडलीय संयुक्त आयुक्त अयोध्या पासवान के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम ने मंगलवार को पूनम सिनेमा निकट, लालबाग स्थित यूनिक लाइट हाउस नामक प्रतिष्ठान पर छापेमारी की. इस छापेमारी में 8-10 लाख रुपये मूल्य की सामग्री जब्त की गई है. यह बातें संयुक्त आयुक्त श्री पासवान ने बताते हुए कहा कि उक्त दुकानदार से सामान की खरीद के कागजात दिखाने को कहा है. उन्होंने कहा कि कर चोरी करनेवालों के विरुद्ध छापेमारी जारी रहेगी. मालूम हो कि सेल्स टैक्स कमिश्नर ने कर चोरी करनेवालों के विरुद्ध छापेमारी करने का निर्देश दिया है. छापेमारी दल में वाणिज्य कर उपायुक्त (अन्वेशन ब्यूरो) विश्वकांत तिवारी, सहायक आयुक्त गोपाल कुमार अग्रवाल तथा वाणिज्य पदाधिकारी (अन्वेंशन ब्यूरो) निरंजन सिन्हा शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version