एसडीओ ने की बस पड़ाव का उद्घाटन
/रफोटो – 29परिचय – निजी बस पड़ाव का उद्घाटन करते एसडीओ अरविंद कुमार. बेनीपुर. बेनीपुर के लोगों को अब सड़क जाम की समस्या से अब निजात मिलेगा. उक्त बातें बुधवार को मझौड़ा चौक स्थित निजी सिंह बस पड़ाव का उद्घाटन करते हुए एसडीओ अरविंद कुमार ने कहा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में एक भी सुसज्जित […]
/रफोटो – 29परिचय – निजी बस पड़ाव का उद्घाटन करते एसडीओ अरविंद कुमार. बेनीपुर. बेनीपुर के लोगों को अब सड़क जाम की समस्या से अब निजात मिलेगा. उक्त बातें बुधवार को मझौड़ा चौक स्थित निजी सिंह बस पड़ाव का उद्घाटन करते हुए एसडीओ अरविंद कुमार ने कहा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में एक भी सुसज्जित बस पड़ाव नहीं होने से टेम्पो, ट्रैक्टर, बस चालक सड़क किनारे एवं सड़क पर ही अपना वाहन लगाकर यात्री को चढ़ाते उतारते थे. जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.अब सरकार द्वारा बस पड़ाव संचालन का जिम्मा निजी लोगों को दे रही है. जिससे शहर में यत्र तत्र वाहन नहीं लगाया जायेगा. वहीं संचालक कुंदन सिंह को इस कार्य के लिये सराहते हुए बस पड़ाव में वाहन शुल्क चार्ट एवं यात्री सुविधा की व्यवस्था शीघ्र उपलब्ध करने को कहा. इस दौरान राजद नेता रजा अहमद खां, भाजपा नेता सोनू ठाकुर, मायानंद झा, बैजू यादव, बौआ डॉक्टर, नरेश चौधरी, शंकर ठाकुर आदि लोग उपस्थित थे.