उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित
घनश्यामपुर. कस्तूरबा विद्यालय प्रांगण में बुधवार को नाबार्ड की ओर से कृषक क्लब के तत्वावधान में आधार स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन करते हुए नाबार्ड के डीडीएम एसके मजूमदार ने किसानों को क्लब से जुड़ने का आग्रह करते हुए कहा कि इसका लाभ किसानों को जरूर लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि […]
घनश्यामपुर. कस्तूरबा विद्यालय प्रांगण में बुधवार को नाबार्ड की ओर से कृषक क्लब के तत्वावधान में आधार स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन करते हुए नाबार्ड के डीडीएम एसके मजूमदार ने किसानों को क्लब से जुड़ने का आग्रह करते हुए कहा कि इसका लाभ किसानों को जरूर लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि क्लब किसानों को वर्ष में दो बार प्रशिक्षण देगा, जिसमें जमीनी हकीकत और काम करने के तरीकों के बारे में बताया जाता है. कार्यक्रम में बीएओ अजय कुमार झा अजय, नाबार्ड के अध्यक्ष नीलेश कुमार झा, बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक सहित कलानंद मिश्र, सुभाष झा, ललित झा, मनोज वर्मा आदि दर्जनों किसान मौजूद थे.