बिहार के विकास में भेदभाव कर रही मोदी सरकार

दरभंगा. बिहार विकास योजना मद में केंद्र की ओर से की जा रही धनराशि आवंटन में कटौती का कांग्रेजजनों ने विरोध किया है. बुधवार को आधा दर्जन कांग्रेस नेताओं के हस्ताक्षर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि बिहार के लिए इंदिरा आवास का निर्धारित लक्ष्य 6 लाख से घटाकर 2.80 लाख कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 9:02 PM

दरभंगा. बिहार विकास योजना मद में केंद्र की ओर से की जा रही धनराशि आवंटन में कटौती का कांग्रेजजनों ने विरोध किया है. बुधवार को आधा दर्जन कांग्रेस नेताओं के हस्ताक्षर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि बिहार के लिए इंदिरा आवास का निर्धारित लक्ष्य 6 लाख से घटाकर 2.80 लाख कर दिया गया है. इसी तरह मनरेगा मद में 1335.54 करोड़, पीएमजीएसवाइ मद में 11000 करोड़, एनएच मद में 1000 करोड़, सिंचाई योजना मद में 1429 करोड़ तथा क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया निर्माण मद में 700 रुपये केंद्र सरकार के पास बकाया है. लेकिन राज्य सरकार को अब तक वह राशि नहीं प्राप्त होने से विकासात्मक कार्य प्रभावित हो रहा है. हस्ताक्षर करनेवालों में डॉ पवन कुमार चौधरी, सीताराम चौधरी, डॉ मुरारी मोहन झा, राम नारायण झा, रियाज अली खां प्रमुख हैं.

Next Article

Exit mobile version