चाइल्ड लाइन से दोस्ती में समाज का भला : डीएम

दरभ्ंागा. चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के तहत बुधवार को चाइल्ड लाइन के अधिकारियों ने डीएम व प्रशासनिक पदाधिकारियों को दोस्ती बैंड बांधकर दोस्ती की शुरुआत की. इस मौके पर डीएम कुमार रवि ने कहा क यह समूचे समाज के हित में है. चाइल्ड लाइन भटके बच्चों का बड़ा सहारा है. लोग इससे जुड़े किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 9:02 PM

दरभ्ंागा. चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के तहत बुधवार को चाइल्ड लाइन के अधिकारियों ने डीएम व प्रशासनिक पदाधिकारियों को दोस्ती बैंड बांधकर दोस्ती की शुरुआत की. इस मौके पर डीएम कुमार रवि ने कहा क यह समूचे समाज के हित में है. चाइल्ड लाइन भटके बच्चों का बड़ा सहारा है. लोग इससे जुड़े किसी भी भूले-भटके बच्चे यथा मुसीबतजदा बच्चे को चाइल्ड लाइन के नंबर 1098 पर फोन कर मदद पहुंचाई जा सकती है. इस मौके पर बताया गया कि कार्यक्रम के तहत 14-20 नवंबर तक यह दोस्ती कार्यक्रम चलेगा. कार्यक्रम में डीपीओ नंद किशोर साह, सभी परियोजना की सीडीपीओ, पर्यवेक्षिकाओं मौजूद थी. इसके अलावा चाइल्ड प्रोग्राम यूनिट के अतिरिक्त निदेशक प्रशांत मिश्रा, जिला समन्वयक आराधना झा, सुशील झा के साथ महिला हेल्प लाइन के जिला प्रबंधक अजमतुन्न निशां मौजूद थीं. दूसरी ओर 25वें बाल अधिकार दिवस के पूर्व संध्या पर कबीरचक मथुरापुर मध्य विद्यालय परिसर से छात्रों ने एक रैली निकाली. इसका आयोजन चाइल्ड लाइन दरभंगा ने किया. रैली में बाल अधिकार, बाल श्रम, बाल विवाह विरोधी नारे लगाते हुए छात्र सदर प्रखंड पहुंचा और सभा आयोजित कर पुन: विद्यालय पहुंचकर संपन्न किया.

Next Article

Exit mobile version