विधायक ने की विभिन्न योजनाओं की घोषणा

बहेड़ी. हायाघाट के भाजपा विधायक अमरनाथ गामी ने अपने ऑन द स्पॉट समस्या एवं समाधान कार्यक्रम के तहत बुधवार को पघारी एवं हथौड़ी उत्तरी पंचायत में लोगों की समस्याएं सुनी एवं समाधान के प्रयास किए. पघारी के महेशपुर गांव से शुरु किए गये. इस कार्यक्रम में उन्होंने महादलित टोला में चापाकल तथा पीडब्ल्यूडी सड़क से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 9:02 PM

बहेड़ी. हायाघाट के भाजपा विधायक अमरनाथ गामी ने अपने ऑन द स्पॉट समस्या एवं समाधान कार्यक्रम के तहत बुधवार को पघारी एवं हथौड़ी उत्तरी पंचायत में लोगों की समस्याएं सुनी एवं समाधान के प्रयास किए. पघारी के महेशपुर गांव से शुरु किए गये. इस कार्यक्रम में उन्होंने महादलित टोला में चापाकल तथा पीडब्ल्यूडी सड़क से चकराईपुर विद्यालय तक ग्रामीण सड़क को पीसीसी कराने की घोषणा की. सनखेरहा में उन्होने ब्रह्मस्थान से बरही टोला होकर पीडब्ल्यूडी सड़क तक ग्रामीण सड़क को भी पीसीसी कराने की बात कही. उन्होंने गांव के भगवती स्थान में अपने ऐच्छिक कोष से चापाकल लगाने की भी घोषणा की.पघारी में अनुशंसित रणवीर पथ का निर्माण शुरू नहीं होने को लेकर उन्हें ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. श्री गामी ने योजना विभाग के अभियंता को फोन कर निर्माण कार्य तुरंत शुुरू कराने की हिदायत दी. साथ ही उन्होंने गांव के रमजा बड़ के पेड़ के पास गौरा नदी में 25 लाख की लागत से आरसीसी पुल बनाने का ऐलान किया. हथौड़ी उत्तरी पंचायत के सिमरी पोखर में गाइड वॉल, सात लाख की लागत से 800 फीट ग्रामीण सड़क का पीसीसी, कोठरा गांव में 600 फीट पीसीसी, महादलित टोला में चापाकल एवं सिहुलियाही में सामुदायिक के जीणार्ेद्घार तथा दो लाख की लागत से नया भवन बनाने की घोषणा की. इस मौके पर उनके साथ रामचन्द्र मुखिया, कृष्ण भगवान चौधरी, प्रदीप कुमार चौधरी,मनीश पासवान, रविन्द्र शर्मा, मो. इशाक,आदि भी उनके साथ थे.

Next Article

Exit mobile version