हलका कर्मचारी का क्षेत्र बदला

सदर. अंचलाधिकारी के आदेश पर हलका 9 के राजस्व कर्मचारी दिलीप कुमार सिंह को हलका 7 में पदस्थापित कर दिया गया है. वहीं 7 के बबल पान को हलका 9 में स्थानांतरण किया गया है. दोनों पदस्थापित कर्मचारियों ने एक-दूसरे से प्रभार भी ग्रहण कर लिया है.तीन जुआरियों ने भरे बाउंडदरभंगा. नगर थाना की पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 10:02 PM

सदर. अंचलाधिकारी के आदेश पर हलका 9 के राजस्व कर्मचारी दिलीप कुमार सिंह को हलका 7 में पदस्थापित कर दिया गया है. वहीं 7 के बबल पान को हलका 9 में स्थानांतरण किया गया है. दोनों पदस्थापित कर्मचारियों ने एक-दूसरे से प्रभार भी ग्रहण कर लिया है.तीन जुआरियों ने भरे बाउंडदरभंगा. नगर थाना की पुलिस ने बुधवार की दोपहर थाना क्षेत्र के दिग्घी पश्चिमी भीखा सलामी मसजिद के समीप जुआ खेल रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया. तीनों को बाउंड भरवाकर रिहा कर दिया गया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष अजीत कुमार राय ने करते हुए कहा कि उमेश सहनी, आदर्श सहनी व अर्जुन सहनी नामक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

Next Article

Exit mobile version