पार्षद के नेतृत्व में 80 यात्री तीर्थयात्रा पर

मेयर, विधायक व नगर आयुक्त ने किया रवानाफोटो संख्या- 31परिचय- यात्री को रवाना करते विधायक, नगर आयुक्त व अन्य दरभंगा. शहर के वार्ड 21 की पार्षद मधुबाला सिन्हा की अगुवाई में वार्ड के हिंदू समुदाय के 80 वृद्ध तीर्थयात्री बुधवार की सुबह बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन से रवाना हुए. ये सभी मथुरा, दिल्ली, हरिद्वार, अयोध्या, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 10:02 PM

मेयर, विधायक व नगर आयुक्त ने किया रवानाफोटो संख्या- 31परिचय- यात्री को रवाना करते विधायक, नगर आयुक्त व अन्य दरभंगा. शहर के वार्ड 21 की पार्षद मधुबाला सिन्हा की अगुवाई में वार्ड के हिंदू समुदाय के 80 वृद्ध तीर्थयात्री बुधवार की सुबह बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन से रवाना हुए. ये सभी मथुरा, दिल्ली, हरिद्वार, अयोध्या, वाराणसी एवं पटना में अवस्थित हिंदू तीर्थस्थलों का भ्रमण कर 27 नवंबर को वापस दरभंगा लौटेंगे. तीर्थयात्रियों के इस जत्थे में गरीब, वृद्ध एवं वृद्धावस्था पेंशनधारी शामिल हैं. इनमें कई ऐसे हैं, जो कभी पटना नहीं गये और कुछ तो ट्रेन पर पहली बार चढ़े हैं. इन तीर्थयात्रियों को हरिबोल पोखर से बुधवार की सुबह नजर निगम के महापौर गौड़ी पासवान, नगर आयुक्त महेंद्र कुमार एवं नगर विधायक संजय सरावगी ने विदा किया. नगर विधायक ने कहा कि वे दूसरे वार्डों के पार्षदों को भी इस हेतु प्रेरित करेंगे. मालूम रहे कि इससे पूर्व मुस्लिम समुदाय के 65 तीर्थयात्रियों का जत्था जो 9 नवंबर को निजामुद्दीन, नयी दिल्ली, आगरा एवं अजमेरशरीफ में अवस्थित मुसलिम तीर्थस्थलों का मुआयना 16 नवंबर को वापस दरभंगा लौटेंगे.

Next Article

Exit mobile version